Is Sunita Williams Indian or American? – सुनीता विलियम्स कौन हैं? 2024 न्यूज

Is Sunita Williams Indian or American? – सुनीता विलियम्स कौन हैं? 2024 न्यूज

हम आपको बता दे की सुनीता विलियम्स(Sunita Williams) अंतरिक्ष में जाने वाली दूसरी भारतीय महिला है। इसके पहले कल्पना चावला अंतरिक्ष में जाने वाली पहली भारतीय महिला थीं।

Is Sunita Williams Indian or American? – सुनीता विलियम्स कौन हैं? 2024 न्यूज।

अभी-अभी दुनिया की सबसे बड़ी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक धक्का देने वाली न्यूज़ सामने लाई है।

जिसमें Sunita Williams(सुनीता विलियम्स) और उनके साथी अंतरिक्ष में फंसने की संभावना है, क्योंकि नासा के अंतरिक्ष यान(स्टारलाइनर) में कुछ गड़बड़ी आ चुकी है। जिस वजह से नासा इस दिक्कत को हल करने के लिए नासा लगातार प्रयास करते जा रहा है।

ताकि सुनीता विलियम्स और उनके साथियों को धरती में सुरक्षित लाया जा सके।

सुनीता विलियम्स कौन हैं? आर्टिकल पॉइंट विवरण…..

  • Is Sunita Williams Indian or American?(सुनीता विलियम्स इंडियन हैं या अमेरिकन?)
  • Sunita Williams’ problems (सुनीता विलियम्स की दिक्कतें)
  • Options to bring Sunita Williams to earth (धरती लाने के विकल्प)

Is Sunita Williams Indian or American?(सुनीता विलियम्स इंडियन हैं या अमेरिकन?)

सुनीता के नाम से ही यह स्पष्ट होता है कि सुनीता विलियम्स(Sunita Williams) का संबंध इंडिया से जरूर होगा और यह बिल्कुल ठीक भी है।

हम आपको बता दें कि सुनिता विलियम वह महिला है जो इंडियन तो है ही,इसके साथ वह अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरी भारतीय महिला भी है। सुनीता विलियम का जन्‍म 19 सितंबर 1965 को अमेरिका के ओहियो राज्य में यूक्लिड नगर (स्थित क्लीवलैंड) में हुआ था।

उनके पिताजी का संबंध भारत के अहमदाबाद शहर से है। उनके पिता का नाम दीपक पांड्या है ,दीपक पांडे अमेरिका में एक डॉक्टर है। उनकी मां का नाम बॉनी जालोकर पांड्या है , जो स्लोवेनिया की रहने वाली है। भले ही सुनीता विलियम्स अमेरिका में रहती है लेकिन उसका वास्ता इंडिया से है,उन्होंने इंडिया को गर्व का अनुभव प्रदान कराया हैं।

Sunita Williams problems (सुनीता विलियम्स की दिक्कतें)

बात कुछ ऐसी है कि Sunita Williams(सुनीता विलियम्स) और उनके साथी बुच विल्मोर 5 जून को अंतरिक्ष में गए थे।

Sunita Williams and बुच विल्मोर

उनको 13 जून तक धरती में लौटना था। लेकिन वह अभी तक धरती में नहीं आए हैं। नासा के पास भी इस सवाल का जवाब नहीं है ,कि सुनीता विलियम्स और उनके साथी कब तक आएंगे।

नासा की तरफ से ऐसी खबरें आ रही है कि स्टार लाइनर में हिलियम की लीकेजिंग के कारण और भी तकनीकी समस्याएं आ गई है। जिस वजह से उन्हें आने में कठिनाइयां आ रही है। ऐसी भी खबरें आ रही है कि इस गलती की खबर सुनीता विलियम्स और उनके साथियों को भी थी,

लेकिन उन्होंने इसको मामूली समस्या के रूप में ले लिया। नासा की स्पेस निर्माता का कहना है कि उसमें सिर्फ 45 दोनों का ही फ्यूल रहने की कैपेसिटी थी। लेकिन अब तक कई दिन गुजर चुके हैं ,हालांकि वह अभी भी ठीक है, लेकिन वह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसे हुए हैं।

Options to bring Sunita Williams to earth (धरती लाने के विकल्प)

नासा के पास Sunita Williams(सुनीता विलियम्स) और उनके साथियों को धरती में लाने के लिए कई विकल्प मौजूद है। अगर यह सफल हुआ तो, सुनीता विलियम्स और उनके साथी जल्दी ही धरती पर दिखेंगे। नासा स्टार लाइनर में आई तकनीकी दिक्कत को सुधारने के लिए कोशिश कर रहा है।

अगर वह सफल होता है तो उनके लिए ठीक है नहीं तो, नासा के पास स्पेसएक्स क्रू-9 अंतरिक्ष में मौजूद है, जो धरती पर 2025 (फरवरी) को लैंड करेगा। इसका फैसला नासा ,अगस्त के अंतिम दिनों तक तय करेगा।

कि वह स्पेस एक्स क्रु-9 के साथ उनको लाया जाए या नहीं। इसके अलावा भी ऐसा के बड़े-बड़े अधिकारी इसके लिए कई मीटिंग अरेंज कर रहा है ,और कई एक्सपर्ट को सहायता के लिए बुलाया गया है।

यह भी देखें…….

NASA Latest News – YOUTUBE VIDEO

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *