Revathy Sampath News 2024 : 14 लोगों ने रखा यौन संबंध
हाल ही में रेवती संपथ(Revathy Sampath) ने कुछ खुलासा किया है। फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत ही शर्मनाक बातें खुलकर आ रही है। ये खबरे इंडस्ट्री साउथ इंडिया फिल्मों के लिए बहुत ही अच्छी खबर नहीं है।
रेवती संपत ने कहा कि मेरे साथ पिछले कुछ सालों में बहुत गलत हुआ है। जिसमें कई लोगों ने मेरे साथ गलत करने की कोशिश की और कई लोगों ने गलत तरीके से यौन संबंध रखें। उन्होंने आरोप लगाया है कि मलयालम फिल्मों के एक्ट्रेस सिद्दीकी ने मेरे साथ बार-बार यौन संबंध बनाए।
यह सब करने के लिए उन्होंने मुझे मजबूर किया। इसी के साथ उनके अन्य पहचान वाले लोगों ने भी मेरे साथ बहुत गलत किया है। रेवती संपत्त ने यह भी कहा कि मैं यह आरोप लगाने के लिए नहीं डरती हूं ,जो मेरे साथ हुआ है उसको मैं खुलकर बता सकती हूं।
यह आरोप लगने के बाद सिद्दीकी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
आर्टिकल पॉइंट विवरण……
- रेवती संपथ(Revathy Sampath) कौन हैं
- Revathy Sampath को सिद्धकी ने रूम में बुलाया
- Revathy Sampath के साथ 14 लोगों ने रखें गलत संबंध
रेवती संपथ(Revathy Sampath) कौन हैं
हम आपको बता दे की रेवती संपथ(Revathy Sampath) फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर नायिका हैं।उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। इसी के साथ वहां सामाजिक कार्यक्रम में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेती है।
27 वर्षी रेवती संपत अभी भी कई फिल्मों के लिए अपना रोल अदा करती है। एक वाक्य में कहा जाए तो रेवती संपत फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली मशहूर प्रवक्ता है।
Revathy Sampath को सिद्धकी ने रूम में बुलाया
रेवती संपत(Revathy Sampath) का कहना है कि उन्होंने मुझे तमिल फिल्म के डिसकस के लिए अपने रूम में बुलाया और इसके बाद वह मुझे गलत नजरों से देखने लगे। उन्होंने मुझे फेसबुक पर मैसेज किया था।
वह मुझे शुरुआती समय में मोल कहकर बातें करते थे। इसके पहले मैं उसे बहुत अच्छा इंसान मानती थी। लेकिन जब उन्होंने मेरे साथ, मेरे पास आकर बहुत गलत व्यवहार करने लगे तभी मैं समझ गई कि वह जैसे दिखते है वैसे है नहीं।
इसके बाद यह सिलसिला लगातार चलता ही रहा ।उन्होंने मेरे साथ कई बार यौन संबंध बनाए। इसके पहले भी रेवती संपत ने 2019 में यौन शोषण का आरोप भी लगाया था। इसके लिए मैं मजबूर थी।
उस समय मैं मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से प्रभावित हो चुकी थी। मेरे साथ बहुत गलत हो रहा था, और मैं कुछ भी नहीं कर पा रही थी। इसके अलावा भी उनके करीबी लोगों ने भी मेरे साथ कई बार यह संबंध बनाएं।
Revathy Sampath के साथ 14 लोगों ने रखें गलत संबंध
जैसे ही रेवती ने फेसबुक में 14 लोगों के नाम को खुलासा किया तो साउथ इंडियन की फिल्म इंडस्ट्री मानो दंग रह गए हो। यह घटना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत ही शर्मनाक बातें हैं। रेवती संपत्ति ने जिन 14 लोगों के नाम को खुलासा किया है।
उनमें से मशहूर सिद्दीकी भी शामिल है ,उनका कहना है कि यह आरोप लगाने से मैं किसी से नहीं डरती हूं, जो मेरे साथ हुआ है उसके लिए मैं, ये बातें खुलकर बता सकती हूं। उन्होंने मेरे साथ कई बार यौन संबंध रखें।
इसके लिए उनके जो भी करीबी लोग आते गए उन्होंने भी मेरे साथ बहुत गलत व्यवहार किया है। रेवती के इस फेसबुक पोस्ट पर सोशल मीडिया के फैन भड़क चुके हैं, कई लोगों को कहना हैं की यह सिर्फ गलत आरोप लगाया जा रहा है।
तो कुछ का कहना है कि ऐसे करने वालों को अपनी पोस्ट से इस्तीफा दे देना चाहिए। ऐसा संगीन आरोप लगाने के बाद भी किसी ने भी कोई जवाब नहीं दिया है।
यह youtube video(revathy Sampath) जरूर देखें…..
ये भी पढ़ें……