friendship day 2024 wishes

friendship day 2024 wishes : अपने दोस्तों को सुनाइयें ये शायरियां…… 

हेलो दोस्तों आप सभी को friendship day की शुभकामनाएं। आज हैं friendship day !

friendship day 2024 wishes
Friendship day की ढेर सारी शुभकामनाएं !

वैसे तो फ्रेंडशिप डे वर्ष में कई बार मनाया जाता हैं, लेकिन अगस्त महीने की बात ही अलग है। क्योंकि इस महीने में चारों और हरियाली ही हरियाली होती है, मौसम सुहावना रहता है ।अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता हैं।

गस्त महीने के पहले रविवार को क्यों मनाया जाता है, ये तो मुझे पता नहीं, लेकिन हम आपके लिए बहुत सी शायराना quotes लाए हैं, जिसे आप अपने मित्र को सुना सकते है, आप इसे चाहे तो गाड़ी में घूमते हुए सुनाइऐं, या फिर जंगलों में पार्टी करते हुए, लेकिन ये quotes सुनाने का मजा तभी आयेगा जब “दो पेग अंदर जायेगा”, इसलिये दो की जगह चार पेग मारो और शायराना कोट्स सुनाओ।

 

friendship day 2024 wishes के लिए कोट्स और शायरी..

1. दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,

दोस्ती सदा राज है सदा मुस्कान का।

2. सच्चा दोस्त वही हैं ,जो कभी साथ ना छोड़े,

चाहे कैसी भी हो दिक्कतें, हमेशा रहे साथ खड़े।

3. दोस्ती वो नही हैं, जो जान देती है,

दोस्ती वो है,जो हमेशा मुस्कान देती है।

4. दोस्ती का मतलब सिर्फ साथ रहना नहीं होता,

दोस्ती का मतलब एक-दूसरे के बिना जीना भी नहीं होता।

5. दोस्ती में कोई चीज मजबूरी नहीं होती,

ये तो रिश्तो की दुनिया की प्यारी चीज होती।

6. सच्ची दोस्ती में शक और सवाल नहीं होते,

जहां दोस्ती होती है, वहां दिल में दलाल नहीं होते।

7. दोस्ती वो एहसास है, जो हमशा ही रह जाती है,

चाहे वक्त कितना भी खराब जाए, दोस्ती बदली नहीं जाती हैं।

8. दोस्ती वो मंजिल है, जो सालों में नहीं गिरती,

चाहे जिंदगी में कितनी भी आंधी आ जाए कभी नहीं फिसलती।

9.दोस्ती का रिश्ता ऐसा होता है,

जो हर गम को हंस कर सहता है।

10.दोस्ती एक प्रेम सा एहसास है,

ये है खुशियों का मीठा सा वादा और प्यार का विश्वास हैं।

फ्रैंड के लिए कोट्स ……

Friendship day 2024 wishes

1.सच्चे मित्र कभी भी दूर नही होते, चाहे दूरियां कितनी भी हो।

2.दोस्ती वो प्यार है जो दिल से जुड़ता है, ना कि शब्दो से।

3.सच्चा दोस्त वही है, जो आपके दर्द समझें और आपके साथ हंसे।

4.दोस्ती की मिठास जीवन की हर कड़वी चीज को दूर कर देती है।

5.दोस्ती का मतलब साथ रहना नहीं, बल्कि दिलों का एक होना होता है।

6.दोस्त वो होते हैं, जो आपकी कमियों को खूबसूरती से

स्वीकार करते है।

7.सच्ची दोस्ती वो होती है, जिसमें कोई स्वार्थ भाव नहीं होता।

8. दोस्ती वो है, जो अंधेरे में भी रोशनी बनकर आती है।

9.दोस्ती की बड़ी खूबी ये है कि ये कभी झुकती नही हैं।

10.सच्ची दोस्ती वो होती है, जो वक्त के साथ और मजबूत होती है।

11.दोस्ती का मतलब हर मुसीबतों में साथ देना होता है।

12.दोस्ती की पहचान तब होती है जब बुरा वक्त आता है।

13.दोस्त वो हैं जो बिना बोले आपकी मुश्किलें समझ जाते हैं।

14.दोस्ती का रिश्ता सबसे अनमोल होता है, इसे संभाल कर रखना चाहिए।

15.सच्चे मित्र वो हैं, जो कभी आपको अकेला महसूस नहीं होने देते हैं।

16.दोस्ती का मतलब होता है बिना शर्तो का प्रेम और विश्वास।

17.सच्ची दोस्ती का कोई मोल नहीं होता, ये तो हमेशा अनमोल होती है।

18.दोस्ती वो रिश्ता है जो जिंदगी की हर परेशानी को सरल व आसान बना देती है।

19. सच्ची दोस्ती में ना कोई द्वेष होता है, ना कोई शिकायतें।

20.दोस्ती का मतलब होता है, खुशी में साथ और दुख में साथ।


रामू: यार, तुम इतना पढ़ते क्यों हो?

लाला: ताकि मैं परीक्षा में पास हो जाऊं।

रामू: और पास होकर क्या करोगे?

लाला: फिर नौकरी करूंगा।

रामू: और नौकरी करके क्या करोगे?

लाला: फिर बहुत पैसे कमाऊंगा।

रामू: और पैसे कमाकर क्या करोगे ?

लाला : फिर आराम करूंगा।

रामू: तो अभी आराम कर लो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *