Nisha Dahiya Today News मैडल लाने का होगा पूरा प्रयास

Nisha Dahiya Today News मैडल लाने का होगा पूरा प्रयास : जानें कैसी हैं निशा दहिया की तैयारी….

इस बार पेरिस ओलंपिक प्रतियोगिता चालू है जिसमें भारत की तरफ से निशा दहिया पहलवान भी शामिल है। उन्होंने पिछले प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करके क्वालीफायर में जगह बना ली है। निशा दहिया हरियाणा से आने वाली तगड़ी पहलवान है जिन्होंने इसके पहले भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

Nisha Dahiya Today News
Nisha Dahiya Today News मैडल लाने का होगा पूरा प्रयास।

निशा दहिया चाहेगी कि इस बार ये मेडल को भी अपने साथ लाए।इसके पहले भी सिल्वर मेडल प्राप्त कर चुकी हैं।

Nisha Dahiya Today News पिछले वर्ष सिल्वर मेडल से हुई थीं असंतुष्टि

निशा दहिया के साथ पिछले साल हुआ कुछ यूं था कि कजाकिस्तान में एशियाई प्रतियोगिता चल रही थी जिसमें वह चीनी खिलाड़ी से जीत कर सिल्वर मेडल प्राप्त कर ली थी ।

लेकिन वह फाइनल में जापान के खिलाड़ी से हार गई ,जिससे निशा दहिया का सपना सपना ही रह गया । लेकिन वह इस बार चाहेंगी कि इस मुकाबले में जीते और इस मेडल को अपने देश ले जाएं । हम आपको बता दे कि निशा दहिया हरियाणा से आने वाली पहलवान है।

इसके पहले निशा दहिया ने कहा था कि वह इस बार मेडल लाने का पूरा प्रयास करेगी। हम आपको यह भी बता दे कि वह 10 महीने तक ईरान के कोच से ट्रेनिंग ले रही थी। इससे यह साबित होता है कि वह इस मेडल के लिए कितना उत्साहित है।

कब होगा प्रारंभ 

निशा दहिया पहलवान आज शाम पेरिस ओलंपिक में भाग लेगी। जिसके लिए 68kg भार में शामिल होगी। वह चाहेंगी कि इस ओलंपिक में जीतकर वह एक और मेडल भारत के नाम करें। इस प्रतियोगिता का प्रारंभ शाम को शुरू होने वाला है, जिसका टाइम 6:30 है। अगर वह प्री क्वार्टर फाइनल प्रतियोगिता जीत जाती है तो उसे 7:50 बजे क्वार्टर फाइनल प्रतियोगिता खेलना होगा। इसके बाद अगर वह ये मुक़ाबला भी जीत जाती है तो 1:10 बजे सेमीफाइनल में उतारने का अवसर प्राप्त होगा। 

अब देखना होगा कि क्या Nisha Dahiya यह पड़ाव पार कर पाती है या नहीं । निशा दहिया अपने पूरे उत्साह के साथ इस मुकाबले में भाग लेगी और अपना 100 परसेंट देने का प्रयास करेगी। इसके पहले इंडिया के पास तीन मेडल ही प्राप्त है अगर यह मुकाबला निशा दहिया जीत जाती है तो चार मेडल की प्राप्ति शामिल हो जायेगी।

Nisha Dahiya Today News में (निशा दहिया) का पिछला मुकाबला ..

निशा दहिया ने अपने पिछले मुकाबले में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था। निशा दहिया ने शुक्रवार को रोमानिया के प्लेयर को हराकर क्वालीफाई में जगह बना ली है। इसके साथ ही वहां पांचवी पहलवान बन चुकी है, जिन्होंने क्वालीफाई में प्रवेश किया है। निशा दहिया को यह मेडल प्राप्त करने की उत्साह के लिये यह सबसे अच्छा विनिंग मोमेंट है।

 

निशा दहिया मेडल के लिए ज्यादा उत्साहित

Nisha Dahiya इस मेडल के लिए इतनी उत्साहित है कि उन्होंने ईरान के कोच से 10 महीना तक ट्रेनिंग ली। उन्होंने सुबह से लेकर शाम तक पूरे अनुशासन से अपना प्रयास जारी रखा है। निशा दहिया का कहना है कि जब विवाह अपने आप को कमजोरी समझती है तब वह अपने पिता को याद कर लेती है।

 क्योंकि उनके घरों में दो बहने हैं और हम दोनों बहनों को पिता ने लड़कों से कभी काम नहीं समझा हैं। हमें हर दिशा में प्रोत्साहित किया हैं। मेरे घर वालों ने भी मुझे बहुत सपोर्ट किया है, मैं इस मेडल को पाने की पूरी कोशिश करूंगी। मेरे कोच ने हमेशा से ही मुझे बहुत आत्मविश्वास से भर रखा है । उन्होंने मुझे पूरे अनुशासन के साथ सिखाने का प्रयास किया है ,मैं चाहूंगी कि उनके इस प्रयास को मेडल लाकर ही बदलू।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *