Israel Iran War 2024 News ईरान और इजरायल की तरफ से बहुत ही घातक संदेश

Israel iran war 2024 news ईरान और इजरायल की तरफ से बहुत ही घातक संदेश : अब क्या होगा….

Israel Iran War 2024 News
Israel Iran War 2024 News ईरान और इजरायल की तरफ से बहुत ही घातक संदेश आर या पार ।

israel iran war की तरफ से बहुत ही घातक संदेश आ रहा है। दोनों देशों के बीच भिडंत में पूरी दुनिया सेहमी हुई है, कई देशों के अधिकारियों ने बहुत से दावे किए हैं। अगर यहां ध्यान तैयारी रही तो इसका कर पूरी दुनिया को भुगतना पड़ेगा क्योंकि ईरान और इसराइल दोनों ही के पास बहुत ही खतरनाक न्यूक्लियर हथियार है।

अगर इन हथियारों का उपयोग किया गया तो पर्यावरण के प्रदूषण नहीं होगा बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा। ईरान के लीडर इस्माइल हानिया की हत्या के बाद ईरान बहुत ही आगबबूला हो उठा है। इसके आधार पर ईरान इजरायल पर कभी भी हमला कर सकता है।

 

israel iran war में

आज हो सकती है, तबाही

अमेरिका के खूफ अधिकारियों ने दावा किया है कि इजराइल ने जो ईरान पर हमला किया था। उस पर जवाबी हमला देने के लिए ईरान पीछे नहीं हटेगा ,उनके लीडर इस्माइल हानिया की मृत्यु के बाद ईरान बहुत ही गुस्से में है। इजरायल ने भी पहले से ही तैयारी कर रखी है। उनको पता है कि ईरान अगर हमला करता है, तो सबसे पहले कहां करेगा।

इजरायल के न्यूज़ में यह दावा किया जा रहा है, कि इजरायल ईरान से पहले भी हमला कर सकता है अगर परिस्थिति उनके विपरीत जाती हैं।

हम आपको बता दे कि दोनों ही देश के पास ऐसे ऐसे न्यूक्लियर हथियार मौजूद है जो बिना कहीं आए जाए ही निशान दाग सकते हैं। इसके अलावा इजरायल सैनिक दृष्टि से भी तैयार है। अगर ईरान कुछ घुसपैठियों द्वारा हमला करवाता है तो इजरायल उसका जवाबी हमला देगा ।

हिजबुल्लाह करायेगा अटैक 

ईरानी खबर के अनुसार दावा किया जा रहा है कि हिजबुल्लाह इजराइल पर अटैक करवाएगा। इसका मुख्य कारण यह बताया जा रहा है कि इसराइल ने ( israel iran war में) ईरानी सैन्य कमांडर फुआद शुक्र की हत्या कर दी। जिससे ईरान और भी ज्यादा गुस्से में हैं। ईरान ने एक और चेतावनी दी है कि अब हमसे जो भी टकराएगा हम उसे तगड़ा जवाब देंगे।

 

ब्रिटेन की रिपोर्ट आज ही ईरान करेगा इजराइल पर हमला

 

ब्रिटेन के कुछ खुफिया अधिकारियों ने दावा किया है कि ईरान इसराइल पर हमला जरूर करेगा क्योंकि 13 अप्रैल का दिन ईरान के लिए बहुत ही बुरा था क्योंकि इसराइल ने जो उन पर कहर ढाया था। वह ईरान अभी तक सह नहीं सका है। इस पर जवाब देते हुए हिज्बुल्लाह के नेता ने भी कसम खाई है कि इसी हफ्ते हम इसराइल को मुंहतोड़ जवाब देंगे।

 

सभी देशों का ईरान को मैसेज

इजराइल ने जो ईरान के ऊपर घटा हमला किया है उसे पर ईरान भी प्रभावी हमला करने को तैयार है कहीं देश ने ईरान को यहां खबर भेजी है कि वह इजराइल पर हमला न करें, बल्कि शांति कायम करें। अगर कोई बाहरी देश का व्यक्ति ईरान या इजरायल में मौजूद है,तो उसे अपनी जमीन पर भेज दे। इस पर अमेरिका ने भी बाकी देशों से भी मदद मांगी है कि वह ईरान को समझाएं, कि इजराइल पर हमला न करें।

Israel Iran War हुआ तो क्या होगा

युद्ध एक ऐसी दशा का नाम है ,जहां पर कई जान माल की हानि होती है । इसके पहले भी वर्ल्ड वॉर और वर्ल्ड वॉर 2 हो चुके हैं जिसका खामियाजा पूरी दुनिया ने भुगता है। जापान में जब मिसाइल हमला किया गया था ,तब लाखों लोग मारे गए थे ,जापान की सारी अर्थव्यवस्था तहस नहस हो गई थी। इसके कारण वहां पर कहीं कहीं परमाणविक पार्टिकल की पुष्टी होती रहती है। जिसका असर आने वाली जेनरेशन को भी होता है। ऐसा हमारे साथ भी हो सकता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *