Bajaj Cng Bike Launch Update 2024मैं जानें क्या-क्या सुविधा उपलब्ध है……
0
बजाज ऑटो कंपनी ने 300 शुक्रवार 5 जुलाई को दुनिया की पहली सीएनजी बाइक (बजाज फ्रीडम 125) लॉन्च कर दी हैं। बाइक चलेगी तो इसके लिए दो फ्यूल ऑप्शन यानी की 2 किलो का सीएनजी टैंक और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलेगा। दोनों को एक बार फुल करने से 350 किलोमीटर यह बाइक चलेगी। यह बाइक के डिलीवरी महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू हो गई है। बाकी राज्यों में भी लॉन्च करने के लिए भेज दिया गया है।
इस बाइक की कीमत रूपए 95000 से 1,10,000 के बीच है। राइडर मात्र एक ही बटन से सीएनजी से पेट्रोल और पेट्रोल से सीएनजी की ओर स्विच कर सकता हैं।
Bajaj Cng Bike Launch Update 2024 मे दावा
बजाज फ्रीडम सीएनजी बाइक में कई सारे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं। इस बाइक में 11 से ज्यादा सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं , बजाज फ्रीडम बाइक टैंक से सीएनजी और पेट्रोल लिक नहीं होने का दावा हैं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी यह दावा किया है कि इस टू व्हीलर सीएनजी बाइक चलाने का खर्च करीब ₹1 प्रति लीटर आएगा। जिससे लोगों का काफी पैसा बचेगा। और भारत के इकोनॉमी में इजाफा होगा।
Bajaj Cng Bike Launch Update 2024: मे Mileage update
इस बाइक के टैंक को पूरी तरह भरने पर सीएनजी टैंक का वजन 18 किलोग्राम हो जाता है। कंपनी ने यहां भी दावा किया है कि सीएनजी पर 100 किलोमीटर प्रति किलोग्राम और यदि पेट्रोल का उपयोग करते हैं तो 65kpl का माइलेज मिलता है।
इस बजाज फ्रीडम बाइक में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन उपलब्ध कराया गया है जो 9.5 PS की पावर और 9.7 NM का पिक डार्क जनरेट करता है। और सबसे अच्छी बात यह है कि यहां इंजन सीएनजी टैंक और पेट्रोल दोनों पर चल सकता है। इससे काफी हद तक पर्यावरण को हानि से बचाया जा सकता है।
बजाज फ्रीडम बाइक की महत्वपूर्ण फीचर्स
1. यहां बाइक मिश्र, तंजानिया ,कोलंबिया ,पेरू, बांग्लादेश जैसे अन्य देशों में भी एक्सपोर्ट होगी।
2. इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला फीचर्स भी उपलब्ध कराया गया है ।
3. इस बाइक में सीएनजी का टैंक नीचे प्लेस में सेट कर दिया गया है ।
4. यह बाइक में सबसे लंबी सीट उपलब्ध कराई गई है जिसकी लंबाई 785 mm है।
5. Bluetooth कनेक्टिविटी सिस्टम दिया गया है ..
और आधिक जानकारी के लिये बजाज का official वेबसाईट मे जा सकते है नीचे लिंक दिया गया है ….