Bharat Bandh Kab Hain 2024 : भारत बंद की वजह ये है
कल यानि 21 अगस्त को भारत बंद(bharat bandh) का ऐलान किया गया है, जिसमें एससी और एसटी समाज के लोग बहुतायत रूप से आंदोलन करने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट का एससी एसटी के विरोध में आरक्षण के लिए एससी एसटी भारत बंद को लेकर काफी अग्रसर दिखाईं देंगे।
कल 21 अगस्त को मायावती के लोग भी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लिए भारत बंद आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला(bharat bandh kab hain 2024):
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण विरोध में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला बयान किया था। सुप्रीम कोर्ट ने 1 अगस्त को कहा था कि जिस प्रकार ओबीसी को सब कैटिगरी में बांटा जा सकता है ।
ठीक उसी प्रकार प्रत्येक राज्य अपने राज्य के समूह को सब कैटिगरी में बांट सकते हैं ।इसी के विरोध में एससी और एसटी समूह ने भारत बंद(bharat bandh)का ऐलान किया है।
भारतवर्ष के कई हिस्सों में भारत बंद किया जाएगा और मायावती की पार्टी भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से नाराज है। उनकी पार्टी के कई लोग भी भारत बंद के लिए अपना योगदान देंगे और भारी भारी मतों से आंदोलन करेंगे।
राजस्थान और उत्तर प्रदेश के एससी एसटी समूह के लोग भारी तादात में सड़कों पर आंदोलन करते नजर आएंगे। सुप्रीम कोर्ट के आए इस फैसले से पुलिस अधिकारियों ने भी अपनी शक्ति बढ़ाने के लिए आदेश दे दी है, ताकि कोई हंगामा न हो सके।
भारत बंद(bharat bandh)के लिए कड़क सुरक्षा:
21 अगस्त को भारत बंद(bharat bandh)का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें हिंसा को रोकने के उपाय में और आंदोलन को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा को मजबूती से बना दिया है।
सभी जिलों के पुलिस प्रशासन को घोषणा दे दी गई है, कि वहां अपने-अपने जगह में ज्यादा से ज्यादा लोगों को तैनात करें कहीं पर भी हिंसा ना होने पाएं। अगर कोई हिंसा करते हुए देखा जाता है, तो उसे पर कड़क करवाई करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है।
आसपास के व्यापार करने वाले लोग और आम लोगों को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसके लिए कड़क प्रावधान रखे गए हैं, चप्पे- चप्पे पर पुलिस को तैनात करने की सुविधा कर दी गई है।
Bharat Bandh में आकाश आनन्द ने कहा
bharat bandh(भारत बंद) X में आकाश आनन्द ने कहा कि… आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ SC/ST समाज में काफी गुस्सा है।
फैसले के विरोध में हमारे समाज ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है।
हमारा समाज शांतिप्रिय समाज है। हम सबका सहयोग करते हैं। सबके सुख-दुख में हमारा समाज शामिल होता है। लेकिन आज हमारी आजादी पर हमला किया जा रहा है।
21 अगस्त को इसका शांतिपूर्ण तरीक़े से करारा जवाब देना है। Twiter account आकाश आनंद ने कहा….
यह भी पढ़े……..
तिरंगे झंडे का महत्त्व , विश्व आदिवासी दिवस , 15 अगस्त का महत्त्व