Delhi Rain Today 2024

Delhi Rain Today 2024 : दिल्ली मे बारिश का कहर, कई फीट तक भरा पानी

Delhi Rain Today 2024
 Delhi Rain Today 2024

आज दिन गुरुवार को दिल्ली से बारिश को लेकर गंभीर न्यूज आ रही है , वैसे तो दिल्ली की सड़के कल से ही जलमग्न रही है , लेकिन आज बारिश ने कुछ ज्यादा ही तबाही मचा राखी हैं। कई के घर ढह गए तो कई लोग घर ही के साथ ढह गए , सैकड़ों लोगों को अपनी जान ,माल ,कई संपत्ति का नुकसान झेलना पड़ा ।

Delhi मौसम विभाग  :

आप (Delhi Rain Today 2024 मे ) दिल्ली मे बारिश का अनुमान इस बात से लगा सकते है, कि वहाँ की सरकार ने बारिश के कहर को देखते हुए कई स्कूलों मे छुट्टी की घोषणा लागू कर दी। दिल्ली के एनसीआर मे भारी बारिश के कारण वहाँ कई फीट तक पानी भर गया ,जिससे वहाँ के कई लोगों ने घर तक खाली कर दिए। इससे पहले दिल्ली मौसम विभाग ने घोषणा भी जारी कर दिए थे ।

जहां-जहां हाई अलर्ट वाले क्षेत्र आते है, लोगों की सेवा के लिये सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए । शहर के अंदर लबालब पानी भर जानें से लोगों के बीच अफरा तफरी देखने को मिला। अभी भी कई जगह बारिश रुकने का नाम तक नहीं ले रही है , जिससे वहाँ की सरकार ने दिल्ली वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है ।

Delhi Rain Today 2024 मे भरा लबालब पानी :

वैसे तो पिछले दिन ही दिल्ली की सड़के पानी से ढकी हुई थी , लेकिन 1 अगस्त को बारिश की भारी मात्रा देखने को मिली , जिसमे राजघाट, मदर डेयरी, पटपड़गंज जैसे कई इलाकों मे कई फीट तक पानी भर गया। इसके अलावा दिल्ली मे भारी बारिश के कारण 70,75 सूचनाएं आ रहे है, जिसमे कई जगहों मे सड़कों के डूब जाने के कारण कई यातायात फंसे हुए है और 20 से 25 पेड़ गिरने की जानकारी भी प्राप्त हुई है। नालियों मे ठीक से पानी न निकलने के कारण वहाँ लगातार ऐसी समस्याएं आ रही है।

भारी बारिश से हुए कई हादसा :

जैसा की कल से यानि पिछले दिनों से बारिश का कहर मंडराया हुआ है, और भारी पानी भर जाने से वहाँ कई सारे हादसे हो रहे है। दिल्ली मे एक महिला और उसका 3 साल का बेटा नालियों मे जलभराओ के कारण डूब गए। यह घटना निर्मानकारी सड़क के अधूरे रह जाने के कारण से हुई। पुलिस कर्मी को इमारतें ढह जाने के लगभग 25 से 28 कॉल आए है। जिसमे 27 इमारतें ढह चुकी है ।

सैन्य colony मे एक और शास्त्री पार्क मे दो लोग बुरी तरह से घायल भी हो गए है । पुलिस को कई घरों मे पानी भर जाने के कई कॉल आ चुके हैं, इसी समय कई पेड़ के गिर जाने की खबरे भी आई है।

न्यू दिल्ली (Delhi Rain Today 2024) मे बारिश का न्यू रिकार्ड :

हाल ही के समय में दिल्ली मौसम विभाग ने ऐसी न्यूज़ भेजी हैं, जिससे दिल्ली वालों के लिए एक नया रिकॉर्ड बन गया है। जो पिछले 14 साल में भी नहीं टूटा था, बात कुछ ऐसी है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में जमकर बारिश हुई है, जिसके कारण दिल्ली का 14 साल का रिकॉर्ड टूट गया है।

वहां 100 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की जाने की न्यूज़ आ रही है, लेकिन दिल्ली के पूर्वी भाग में सबसे ज्यादा 147 मिली मीटर की बारिश दर्ज की जा चुकी हैं। जो अब तक का दिल्ली का सबसे हाई स्कोर बन चुका है। जहां जमकर बारिश हुई है।

दिल्ली सरकार पर BJP चीफ ने साधा निशाना :

दिल्ली (Delhi Rain Today 2024 मे ) में कई सारी घटनाएं होने के कारण बीजेपी के के वीरेंद्र सचदेवा ने सरकार के ऊपर निशाना साधते हुए कहा की एक महिला अपने बच्चों के साथ पैदल जा रही थी उसके बच्चे को नाली में गिरता देख उसकी मां भी कूद गई। ऐसा बताया जा रहा है कि वहां नाली का निर्माण कार्य चल रहा था जो पूरा नहीं हुआ था जिसकी वजह से यहां घटना हुई और दोनों की मौत हो गई। इसके अलावा कई मकान ढह जाने और एक स्कूल की दीवार गिर जाने पर भी बीजेपी वीरेंद्र सचदेवा ने करारा निशाना साधा।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *