Gupt Navratri 2024 : भूलकर भी ना करें ये काम

Gupt Navratri 2024 : आज से प्रारंभ हुई आषाढ़ गुप्त नवरात्रि , पूजा से संबंधित जानकारी को नोट करें

यदि आप माता रानी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो अवश्य करें यह कार्य ……

Gupt Navratri 2024
माँ दुर्गा स्पेशल

आषाढ़ गुप्त नवरात्र आज से प्रारंभ हुआ है जहां पर देश के भक्त मां दुर्गा की पूजा अर्चना करेंगे ।  यह समय तंत्र विधाओं के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण होता है, यदि मां जगदंबा का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो आपको माता रानी की विधि अनुसार उनकी पूजा करनी चाहिए।

साथ ही हमें सात्विकता और स्नेहपूर्ण भावनाओ से जुड़े रहना चाहिए। ताकि माता रानी का आशीर्वाद हमें प्राप्त हो सकें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां दुर्गा की लगनपूर्वक पूजा अर्चना करने से सभी मुरादे पूर्ण होती है। घर में आनंद का माहौल बना होता है । बुरी बाधाओं का प्रवेश नहीं होता।

Gupt Navratri 2024 का पर्व

इस नवरात्र का पर्व पूरे देश के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। यह दिन सबसे पवित्र माना जाता है। इस दौरान भक्त अत्यधिक साधना और समर्पण से मां दुर्गा की पूजा अर्चना करते हैं। इसके साथ ही कई भक्त 9 दिनों तक बिना खाए पिए भी उपवास का पालन करते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार यह नवरात्र  साल में दो बार यानी माघ और आषाढ़ माह में आएंगे(6 जुलाई,2024 से प्रारंभ)।

वैसे तो प्रत्येक वर्ष नवरात्र 4 बार मनाया जाता है, लेकिन गुप्त नवरात्र सिर्फ दो ही बार मनाई जाती है। इस दौरान मां दुर्गा की पूजा अर्चना अलग-अलग रूपों में होती है, इसलिए यह दिन हर भक्त के लिए खास होता है।

 

पूजा विधि ,आषाढ़ गुप्त नवरात्र 2024

सुबह उठकर मां जगदंबा का स्मरण करें, इसके पश्चात अपने आप को गोमूत्र से पवित्र करें। पूजा प्रारंभ करने से पहले अपने व्रत का संकल्प ले और अपने घर के पूजा कक्ष को अच्छी तरह से साफ करें व गोमूत्र से पवित्र करें । एक ही बार में देवी की प्रतिमा को स्थापित करें , उनका अभिषेक करें और 16 श्रृंगार की सामग्री मां दुर्गा को अर्पित करें। इसके पश्चात कुमकुम का तिलक लगाए , देसी घी का दीप स्नेहपूर्वक जलाए।

मिट्टी के पात्र में जौं के बीच बोएं। मां के समक्ष अखंड ज्योति जलने का संकल्प करें एवं पूर्ण करें। गुड़हल के फूल और अन्य संबंधित फूलों का अर्पण मां जगदंबा को करें।

 

Gupt Navratri 2024 के उपाय

1. यदि धन से संबंधित समस्या आ रही हो तो काले कपड़े ले और फिटकरी में बांधकर घर के द्वार पर बंद दे । ज्योतिष के अनुसार इस काम को करने से व्यक्ति को धन की प्राप्ति के प्रति मेहनत करने का लगन प्रेरित होता है और जीवन में धन की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता।

2. यदि आप गुप्त नवरात्र में मां दुर्गा को फूल और सिंदूर अर्पित करते हैं तो आपका विवाह शीघ्र ही हो जाता है क्योंकि ऐसा करने से विवाह योग जल्दी बनता है|

3. यदि आप नवरात्र में मां दुर्गा को फल और मिठाई का भोग लगाते हैं तो घर में धन-धान्य में वृद्धि होती है घर में आनंद का उत्सव हमेशा बना रहता है और इसके साथ नवरात्र में माता रानी की तस्वीर अवश्य लाएं।

Gupt Navratri 2024 मे भूलकर भी न करे ये काम

Gupt Navratri 2024 : भूलकर भी ना करें ये काम

1. बिना स्नान किए  मां दुर्गा की पूजा अर्चना न करें ।

2. बिना कक्ष को गोमूत्र से पवित्र किए मां दुर्गा की स्थापना ना करें।

3. बुरी बाधाओ और बूरे व्यक्तियों से दूरी बनाएं रखें।

आप यह विडिओ भी देख सकते है …. विडिओ लिंक 

https://www.youtube.com/watch?v=DjqJt7rfVz0

Gupt Navratri 2024 : माँ दुर्गा मंत्र

2. या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता,

नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः ।।2।।

1. ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।

दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते ।।2।।

 

आप यह ब्लॉग भी पढ़ सकते है    लिंक …. जय माँ दुर्गे

https://multinewsut.com/ram-navami-pm-modi-update-2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *