Hardik Pandya And Jasmin Walia Affairs 2024 सोशल मीडिया मे Viral

introduction

भारत के स्टार क्रिकेटर् hardik pandya अभी हाल ही में सोशल मीडिया के पोस्ट पर चर्चा का विषयबने हुए हैं, लेकिन इस बार उनके

 

के icc वर्ल्ड के सीरीज मे ने मैदान पर जबरदस्त प्रदर्शन की  है, जिसकी वजह से वजह से उनकी निजी जिंदगी में चल रही अफवाहों की वजह से। तेजी से फैलने का विषय है उनके और ब्रिटिश गायिका ( english singer ) और टीवी पर्सनालिटी( jasmin walia )के बीच उभरते निजी संबंध की खबरें चल रही है, जो इंटरनेट पर तेजी viral हो रही हैं।

यह सोशल मीडिया की बाते तब गर्म हुआ जब हार्दिक पांड्या और जैस्मीन वालिया ने ग्रीस (grees )में अपनी छुट्टियों के दौरान सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट साझा कीं, जिनमें काफी समानताएं थीं। इन समन्वित पोस्ट्स ने उनके बीच कुछ खास चलने की अटकलों को हवा दे दी। जैसे ही  यह पोस्ट viralकी हुईं, फैंस और  सोशल मीडिया ने इस पोस्ट मे रिश्ते को लेकर और भी अधिक बात करनी शुरू कर दी हार्दिक के फैंस |

hardik pandya और jasmin walia के बीच मे आपसी संबंधों को लेकर सोशल मीडि

jasmin walia pic ( insta pic )

या पर फैल बात एकदम बाढ़ सी आ गई है। उनके सोशल मीडिया के फॉलोअर्स और फैंस ने इस बारे में अधिक से अधिक जानने के लिए बेताब है कि क्या hardik pandyaऔर jasmin walia दोनों के बीच कुछ खास संबंध चल रहा है या फिर ये केवल एक अफवाह है।

इस articl में, hardik pandya और jasmin walia के बीच क्या घोटाला चल रहा है ,और दोनों के बीच मे क्या संबंध के बारे में अधिक जानकारी  देंगे और यह भी बताएंगे कि कैसे इन दोनों की छुट्टियों से जुड़ी पोस्ट ने सोशल मीडिया पर क्या तूफान मचाया हुआ  है।……

श्रीलंका सीरिज के बाद Hardik Pandya

अभी की बात है, जैसे ही श्रीलंका खतम हुईं, इसके बाद हार्दिक ग्रीस को घूमने निकल गए। वहां पर उन्होंने बहुत घुमा फिरा फ़ोटो खिंचाई, वीडियो बनाया और भी बहुत कुछ किया होगा। अब अपनी कहने वाली गर्लफ्रेंड जैस्मीन वालिया के साथ घूम रहे हैं। दोनों ने साथ में काफ़ी फ़ोटो खिंचाई हैं। दोनों ने अभी अभी डेटिंग भी शुरु कर दिए, अब ऐसा लग रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में भी आ जायेंगे।

जब दोनों ने एक दुसरे की फ़ोटो को लाईक किया तो लोग इसमें कई अटखेलियां लगने लग गए। जैसमिन वालिया तो वैसी भी अपनी फ़ोटो खिंचवाने मे एक्सपर्ट हैं, लोगों को उनकी फ़ोटो बहुत पसंद आती है। हार्दिक पांड्या भी कुछ कम नहीं हैं, इनकी attitude अंदाज वाली फ़ोटो ने भी बहुत बवाल मचा रखी है।

कॉमेंट सेक्शन मे लोगों की इंट्री

jasmin walia pic ( insta pic )

अब लोगों ने भी इस चर्चा मे हिस्सा लें लिया है। लोग कॉमेंट में अपनी अपनी राय रखते चले जा रहे है, जहां एक ने कॉमेंट किया कि, “क्या आप हार्दिक पांड्या को डेट कर रही है” , तो किसी ने कहा कि “हार्दिक पांड्या कहां है” , ऐसे ऐसे कॉमेंट भरें पड़े हैं, कि लोग भी काफ़ी चर्चित होने लगे है। ऐसा लगता हैं कि अब लोगों ने ठेका ले रखा हैं कि क्या सही है क्या गलत है। इसके पहले भी हार्दिक पांड्या अनन्या पांडे के साथ काफ़ी वक्त बिताए नज़र आए थे, जिसमें लोगों ने फिर अटखेलिया खेलनी शुरु कर दी।

लोगों ने ये भी अफ़वाह फैलानी शुरु कर दी हैं कि दोनों ने “डेटिंग करनी शुरु तो नहीं करदी”। “क्या अब दोनों शादी करेंगे” , वगेरह वगेरह…..। कहीं इन अफवाह के कारण नताशा हार्दिक पांड्या को ना छोड़ दे। सेलिब्रिटी के बीच मिलना, घूमना काफ़ी टाइम स्पेंड करना, आम बात होती है। अब इसका मतलब ये तो नहीं कि इनके बीच कुछ चल रहा हो।

अफेयर उड़ने की वजह

jasmin walia pic (insta pic )

आज कल हार्दिक पांड्या और जैसमिन वालिया के अफेयर की खबरे बहुत वायरल हो रही है। जिसमें फोटो और वीडियो को लेकर यह बहुत पॉपुलर हो रहा है, हुआ कुछ ये है कि हार्दिक पांड्या जब ग्रीस में घूमने के लिए गए तब, उन्होने कई फ़ोटो खींचे, वीडियो बनाया, और उसे सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। ठीक इसके दो दिन पहले जैसमिन वालिया ने भी फ़ोटो खिंचाई और पोस्ट कर दी। दोनों की फ़ोटो में बैकग्राउंड मैचिंग के कारण लोग ये अफ़वाह उड़ा रहें है|

कि जब दोनों ने एक ही जगह फ़ोटो खिंचाई तो कहीं इनके बीच कुछ चल तो नहीं रहा। इसके लिए सोशल मीडिया मे बहुत बवाल मचा हुआ है। अब ये जो फोटो है, जिसमें जैसमिन वालिया ने हार्दिक की फ़ोटो को लाईक किया है, लेकिन हार्दिक ने जैसमिन वालिया की बिकिनी वाली फ़ोटो को लाईक नहीं किया, इसके आलावा कई फोटोज को जरुर लाईक किया है। जिससे लोग कई अटकेलिया लगा रहें है। अब इसमें कितनी सच्चाई है, किसी को नहीं पता|

 

यह भी पढ़े

2024 मे उभरती हुई अभिनेत्री sharvari wagh

dulip trofi मे रोहित और विराट …

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *