हार्दिक और इशिता राज की अफवाह: Hardik Pandya Breaking News Hindi 2024

हार्दिक और इशिता राज की अफवाह: Hardik Pandya Breaking News Hindi 2024

अभी-अभी हार्दिक पांड्या बहुत चर्च में नजर आ रहे हैं। हार्दिक पांड्या और उनके एक्स वाइफ(4 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद) के तलाक की न्यूज़ से हार्दिक पांडे सुर्खियां बटोर रहे हैं, हाल ही में हार्दिक पांड्या जैस्मिन वालिया के साथ भी चर्चा में बने हुए थे।

हार्दिक और इशिता राज की अफवाह: Hardik Pandya Breaking News Hindi 2024

उनका क्रिकेट करियर के संबंध में वह हमेशा से ही सुर्खियों में रहते हैं लेकिन अभी-अभी इशिता राज ने कुछ ऐसा कह दिया है कि सोशल मीडिया में हार्दिक पांड्या फिर से पॉपुलर हो रहे हैं। इशिता राज हार्दिक पांड्या को काफी समय से लाइक करती है और

जब वह बैटिंग क्रीज में जाते हैं तो उनको देखना काफी अच्छा लगता है। आईए जानते हैं हार्दिक पांड्या कैसे सोशल मीडिया में चर्चित होते है।

Hardik Pandya Breaking News Hindi में आर्टिकल पॉइंट विवरण…….

  • Ishita Raj, Hardik को पसन्द करती हैं(hardik pandya breaking news hindi)
  • हार्दिक और नताशा का तलाक
  • हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया अफेयर (hardik pandya breaking news hindi)

Ishita Raj, Hardik को पसन्द करती हैं(hardik pandya breaking news hindi)

अभी-अभी हार्दिक पांड्या और उनकी एक्स वाइफ नताशा के साथ 4 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद तलाक होने की संभावना नजर आ रही है। इसी के बीच इशिता राज ने हार्दिक पांड्या के बारे में कुछ ऐसा कह दिया कि सोशल मीडिया में पॉपुलर हो गया है।

हम आपको बता दे की इशिता राज फिल्म इंडस्ट्री में नजर आती रहती है, इसी बीच फिल्मी ज्ञान इंटरव्यू में उन्होंने हार्दिक पांड्या के बारे में कुछ ऐसा कहा कि…. हार्दिक पांड्या क्रिकेट जगत के बेहतरीन ऑलराउंडर है जब वह क्रीज में बैटिंग करने आते हैं, तो मुझे उनको देखने में बहुत अच्छा लगता है। 

वह टीम इंडिया के मिडिल बैट्समैन की जान है। हार्दिक पांड्या मेरे लिए पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक है।

इस बयान से लोग सोशल मीडिया में कई अफवाह फैला रहे हैं यह सिर्फ इशिता राज की राय है न की कोई रिलेटेड संबंधित बाते। और ना ही कोई अफेयर की बातें चल रही है।

हार्दिक और नताशा का तलाक 

Hardik Pandya Breaking News Hindi में…. हार्दिक और नताशा का तलाक…

टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर बल्लेबाज हार्दिक पांड्या गुरुवार को उनके और एक्स वाइफ नताशा के बीच तलाक को लेकर instagram में पुष्टि कर दिया है।

 Hardik Pandya Breaking News Hindi 2024
Hardik Pandya Breaking News Hindi 2024 , तलाक

हार्दिक पांड्या और नताशा ने कोरोना काल(2020) में कोर्ट मैरिज कर लिए थे। उनका एक बेटा भी है जिसका नाम अगस्त्य है। जिनके बारे में उन्होंने जिक्र भी किया है..

हम दोनों पिछले 4 सालों से रिलेशनशिप में रह चुके हैं और अब हम दोनों के आपसी संबंध नहीं बन रहे हैं जिस वजह से हम दोनों ने समझौता कर लिया है कि हम अलग हो जाएंगे।

हमने इस रिश्ते को अलग होने से रोकने के लिए कई कोशिशें  कर चुके हैं लेकिन अब ऐसा नहीं लगता है।

जैसा की 2020 में हार्दिक पांड्या और नताशा ने कोर्ट मैरिज कर लिए थे यह हिंदू धर्म रीति रिवाज के अनुसार भी किया गया था। लेकिन उनके बीच कुछ अटकलें चल रही है जिससे यह संभावना है कि वह दोनों डिवोर्स ले सकते हैं और उनके बेटे अगस्त्य किसके पास रहेंगे यह भी सुर्खियों में बना रहेगा।

हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया अफेयर (hardik pandya breaking news hindi)

एक तरफ हार्दिक पांड्या उधर तलाक के बारे में जिक्र कर रहे हैं तो और अभी-अभी आई इशिता राज के बीच इस अफेयर के बारे में तो यह गलत साबित होता है। क्योंकि यह इशिता राज की अपनी राय थी। इसके बीच हार्दिक पांड्या जैस्मिन वालिया के साथ भी कुछ अफेयर की बातें उड़ाई जा रही थी। लोगों का ऐसा कहना था कि हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया एक ही जगह में अपने पोस्ट को दर्शा रहे हैं। इससे यह साबित होता है कि उन दोनों के बीच कुछ चल रहा है।

हम आपको बता दे कि….हार्दिक पांड्या श्रीलंका सीरीज खत्म होने के बाद कुछ समय के लिए ग्रीस घूमने चले गए थे ,जहां जैस्मिन वालियों ने जिस जगह फोटो खिंचाई थी. ठीक उसी जगह हार्दिक पांड्या ने भी इंस्टाग्राम में फोटो पोस्ट की थी जिससे लोग कई अटकलें खड़े कर रहे थे, लेकिन यह सिर्फ एक सयोंग था न कि असल हकीकत।

यह भी पढ़े…..

हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया अफेयर 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *