Himachal Pradesh Cloudburst News

Himachal Pradesh Cloudburst News : हिमाचल मे हुई भयंकर बारिश……..

Himachal Pradesh Cloudburst News
हिमाचल में भारी बारिश (Himachal Pradesh Cloudburst News)

आज कल भारत के कई हिस्सों मे भारी बारिश देखने को मिल रही है, तो कहीं अभी भी गर्मी की उमस तक नहीं गईं है। ऐसे मे हमारे पास हिमाचल राज्य को लेकर गंभीर न्यूज आ रही है, जहां बारिश ने अपना कहर बरसाया है। अभी भी बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने अभी भी हिमाचल मे रेड अलर्ट जारी किया हुआ है, जब तक की हालत काबू मे न आ जाए ।

इसी के साथ हिमाचल की राजधानी शिमला मे भी भारी बारिश की आशंका छाई हुई है, वहाँ के लोगों को सतर्क रहने के लिये आगाह कर दिया गया है।

हिमाचल के सीएम भी अपनी पूरी कोशिश मे लगे हुए है,ताकि लोगों के साथ संपर्क किया जा सके और निकाला जा सके।

(हिमाचल मे बादल फटा ) में Himachal CM का बयान :

(Himachal Pradesh Cloudburst News )हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिहं सुखू का कहना है, कि इस घटना से मुझे खेद है, हम जल्द से जल्द लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे है । हमारा सैन्य दल  इस कार्य मे लगा हुआ है। आज बहुत ही बड़ा भयंकर बादल फट गया है, जिसमे करीब 50 लोग लापता है,और 2 लोगों की बॉडी बरामद कर लिया गया है।

हमने सभी जगहों के अधिकारियों को सुरक्षा अलर्ट लागू करने के निर्देश दे दिए है, हमारे साथ कई अधिकारी और कई सहायता कर्मी मोजूद है,जो हमारी हर तरह से मदद करने की कोशिश कर रहे है। मैंने गृह मंत्री से एनडीआरएफ की टीम को भेजने के लिये आग्रह किया है।

काफी जगहों से वार्तालाप कनेक्शन टूट गया है, लेकिन हम जमीनी स्तर मे ही मदद करने की पूरी कोशिश कर रहे है। नालियों और सड़कों का बहुत ही बुरा नुकसान  हुआ है , जिस वजह से हम कई प्रकार की सुविधाएं नहीं दे पा रहे है।ऐसी स्तिथि मे हमारे पास कई अधिकारियों के कॉल आ चुके है, वो भी हमे किसी न किसी तरह से सहायता करने की कोशिश कर रहे है।

पहाड़ी इलाकों मे भू-स्खलन मे फंसे कई लोग :

हिमाचल (Himachal Pradesh Cloudburst) मे भारी बारिश और  बादल के फट जाने से लोगो को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है। भारी बारिश के कारण वहाँ ज्यादा भू-स्खलन हो गया है, जिससे कई अफसर और यातायात यात्री फंस चुके है,( हिमाचल मे बादल फटा) के इसी हाल मे राज्य ने तिब्बत , एंडीआरएफ से भी सहायता मांगी है, वहाँ मौजूद सैन्य दल पहाड़ों मे फंसे लोगों की पूरी तरह से मदद कर रहे है।

एक ओर खबर उत्तराखंड से आ रही है,कि केदारनाथ यात्रा को कुछ दिनों के लिये रद्ध कर दिया गया है। सभी यात्रियों के लिये सहायता दल पहुँचा दिया गया है।

हिमाचल के साथ साथ उत्तराखंड मे भी भारी बारिश को लेकर खबरे दी जा रही है। जिससे वहाँ के लोगों को भी अलर्ट रहने के लिए कह दिया गया हैं।

(Himachal Pradesh Cloudburst News) में बादल फटने की मिली खबर

इससे कुछ दिन पहले राज्य के आपातकालीन परिचालन केंद्र ने शिमला जिले के रामपुर व कुल्लू मंडी के पास बादल के फटने की खबर मिली थी। इनके तीन जिलों में (IDM) के कांगड़ा, कुल्लू और कुछ अलग-अलग जगह में बिजली और गरज के साथ भारी बारिश के “रेड अलर्ट” को जारी किया गया था। जिससे लोगों को नदी , नालों और भारी जल निकासी जगहों पर न जाने का अनुरोध कर दिया गया था ।

इसके एक दिन पहले रात बुधवार में बादल फटने की खबर मिली, लेकिन उसी रात बुधवार को श्रीखंठ महादेव के नालों में बाढ़ आ गई, और यह शिमला व रामपुर के नालों में पानी बड़ गया। जिस कारण राज्य के कुछ हिस्सो मे 45 लोगों की लापता बताई रही है, और 5 लोगो जान जा चुकी है। इसके अलावा हिमाचल(Himachal Pradesh Cloudburst) के कई जगहों मे भी कुछ लोगों का पक्का पता नहीं चल पाया हैं।

यह भी जरूर पढ़ें ……

Delhi rain today 2024

 

हिमाचल बारिश की अधिक जानकारी के लिये यह विडिओ देखें…….

विडिओ लिंक 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *