Hockey Olympics 2024 India आखिर कैसे जीती इंडिया

hockey olympics 2024 India आखिर कैसे जीती इंडिया : जानिए इस आर्टिकल में मिलेगी पल-पल की जानकारी….

hockey olympics 2024 India
hockey olympics 2024 India आखिर कैसे जीती इंडिया.

दोस्तों भारत की तरफ से बहुत अच्छी खबर आई है, हमारी हॉकी टीम आज ( रविवार) मैच जीत चुकी है। जिसमें हॉकी टीम ने साहसपूर्ण प्रर्दशन दिखाया, इस मैच को जीतने मे हर हॉकी हॉकी प्लेयर का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है।

आज के दिन भारत ने ब्रिटेन को हराया है। इस मैच को जीतने में सिर्फ 10 प्लेयर का योगदान रहा। दूसरे ही क्वार्टर में अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिल गया था, जिसके कारण उन्हें पूरा मैच बाहर ही बैठना पड़ा। इसके बावजूद भी टीम इंडिया मैच जीत गई। मैच के शुरुआती समय में भारत को बहुत प्रयास करना पड़ा, लेकिन आखिर में भारत ने दिखा ही दिया कि उन्हें टीम इंडिया क्यों कहा जाता हैं।

 

hockey olympics 2024 में आज का शुरूआती समय

टीम इंडिया के सामने ग्रेट ब्रिटेन तगड़ा परफॉर्म दिखा रहीं थी, ब्रिटेन मानो ऐसे ऐसे खेलों का नमूना दिखा रहीं थीं, जैसे कि टीम इंडिया में प्लेयर है ही नहीं। प्रारंभ के 5 मिनट में ही ग्रेट ब्रिटेन ने तगड़ा प्रयास किया, लेकिन…… लेकिन इंडिया के डिफेंस के सामने असफल रह गई। और उनका यह प्रयास नाकामयाब रहा।

इसके बाद भी ग्रेट ब्रिटेन टीम ने रिव्यू किया, जिसके लिए उन्हें 2 बार पेनेल्टी मौक़ा मिला, लेकिन….. लेकिन टीम इंडिया ने फिर मात दे दी, टीम इंडिया का डिफेंस सफल रहा। ब्रिटेन गोल नहीं कर पाईं।

कुछ 2 , 2:30 मिनट के बाद टीम इंडिया ने सोचा अब हम अटैक करेगें। एक अच्छा अवसर मिला जिसमें टीम इंडिया चूक गई, यह मौक़ा अभिषेक को मिला था।

कुछ 13 मिनट हुए होंगे, जिसमें टीम इंडिया को तीन पेनेल्टी मिला, लेकिन….. लेकिन अब टीम इंडिया ने इस अवसर को भी गवां दिया।

 

भारत सहम गया इस घटना से

हुआ कुछ यूं कि 17 मिनट में अमित रोहिदास का हॉकी स्टिक ब्रिटेन खिलाड़ी के सिर में लग गया, जिस वजह से उन्हें रेड कार्ड मिल गया। जिस किसी को भी रेड कार्ड मिलता है, उसे पुरे मैच में बाहर रहना पड़ता हैं।

 जिसके कारण अमित को मैच से बाहर रहना पड़ गया, भारत के लिए यह समय गंभीर का समय बन गया था। अब मुसीबत यह थी की अब इंडिया के तरफ़ से अब सिर्फ 10 प्लेअर ही खेलेंगे। इसके बाद दोनों टीम में भिड़ंत चलती रहीं, लेकिन दोनों असफल रहे।

 

भारत को मिली पहली सफलता

hockey olympics 2024 के अवसर में मैच चलता रहा, एक बार फिर भारत को पेनेल्टी का अवसर मिला जिसमें….. जिसमे हरमनप्रीत ने गोल कर ही दिया। जिससे टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में उत्साह का माहौल बन गया, पूरा इंडिया नाचने लगा, झूमने लगा। इसके बाद ब्रिटेन को भी एक अवसर की प्राप्ति हुई लेकिन वह फिर से असफल रहीं। 27 मिनट में ब्रिटेन को एक और मौका मिला, लेकिन…. लेकिन इस बार ब्रिटेन सफल रहीं। इस बार ब्रिटेन का ड्रेसिंग रूम मानो एटिट्यूट से हमे नजारा दिखा रहा था। लेकिन…. लेकिन वो कहते हैं, ना ” ट्रेलर तुमने दिखाया, मूवी हम दिखाएंगे”। 

इस प्रकार दोनों ही टीम बराबरी के स्कोर में आ पहुंची।

 

hockey olympics 2024 Today में तीसरा क्वार्टर….

इस राउंड में ग्रेट ब्रिटेन प्रभावी अटैक कर रही थी, लेकिन उनके सामने श्रीजेश नाम का डिफेंडर मौजूद था, श्रीजेश के सामने ब्रिटेन वालों की एक ना चली । इसके बाद ग्रेट ब्रिटेन को 3 बार पेनेल्टी मौक़ा मिला। लेकीन……… लेकिन श्रीजेश ने इसे भी निस्ता नबूत कर दिया। जिससे इंडिया वालों को श्रीजेश के ऊपर गौरवान्वित होना पड़ा। हालांकि जब इस मैच का आखिरी मिनट चल रहा था, तब सुमित को ग्रीन कार्ड मिला।

 

श्रीजेश ने किया कमाल, मचाया फिर धमाल

चौथे क्वार्टर में 2 मिनट के बाद ही सुमित को ग्रीन कार्ड मिलने के कारण उसे बाहर कर दिया गया, जिस वजह से टीम इण्डिया में अब 9 ही प्लेयर बच गए। इसके बाद ग्रेट ब्रिटेन ज्यादा उत्साहित हो गया, ब्रिटेन ने प्रभावी हमले करने शुरु कर दिए। मानो कि वह 2 – 1 की बड़त बना ही लेगा, लेकिन…. लेकिन श्रीजेश ने किया फिर कमाल, मचाया फिर धमाल। ब्रिटेन को दो अवसर फिर प्राप्त हुए लेकिन श्रीजेश ने उनका यह अवसर ब्रिटेन वालों की नाकामयाबी में बदल दिया। यह मैच अभी 1- 1 में ही रह गया।

 

आखिरकार इंडिया जीत ही गई

शूटआउट के इस दौरान ब्रिटेन ने सबसे पहले शूटआउट की शुरुआत की, जिसमें ब्रिटेन टीम ने गोल कर दिया। ब्रिटेन अब आगे चल रहीं थीं। लेकिन……. लेकिन इण्डिया के तरफ़ से भी हरमनप्रीत ने भी फिर से गोल कर दिया ।

कुछ क्षणों के बाद ब्रिटेन ने एक और गोल किया, इसके सामने इंडिया के सुखजीत सिंह ने भी गोल करके स्कोर बराबरी में ला दिया।

hockey olympics 2024 में आज मैच चलते- चलते श्रीजेश ने फिर से धमाल मचाया और गोल होने से रोका। जिससे टीम इंडिया ज्यादा उत्साहित हो गई, इससे भी ज्यादा उत्साहित प्लेयर राजपाल हो गए और गोल दाग दिया। इंडिया won won से झूम उठी……,,, ऐसे करके टीम इंडिया जीत गईं और सेमीफाइनल में पहुंच गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *