India Vs Germany Hockey Semifinal क्या भारत जीत पायेगा : जर्मनी ने अभी तक किया है, शानदार प्रदर्शन…..
आप सभी को बता दे कि भारत ने पिछले मैच जीता था। जिसमें भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को हराया था, यह मैच बहुत ही रोमांचकारी रहा था। ग्रेट ब्रिटेन को हराकर भारत ने सेमीफाईनल में जगह बना ली है, और इसका आरंभ आज ही होना हैं।
India vs Germany के मैच में आज भारत का मुक़ाबला विश्व चैंपियन जर्मनी के साथ होगा, जर्मनी एक ऐसी टीम हैं,जो हर वर्ष शानदार प्रर्दशन के लिए जानी जाती रही है। अगर भारत को इस मुकाबले में जीतना हैं तो उसे बिना गलती किए मैच रन करना होगा। पिछली बार जब जर्मनी के साथ मुक़ाबला था, तब 41 साल बाद का जैसा मंजर श्रीजेश ने दिखलाया था। पुरानी बातें ताजा हो गई थी। क्या इस बार भी श्रीजेश जर्मनी को जवाब दे पाएंगे।
India Vs Germany मुकाबले में श्रीजेश के लिए है, आज खास दिन
हम आपको बता दें कि India Vs Germany मुकाबले में यह श्रीजेश के लिए लास्ट टूर्नामेंट है, इसके बाद श्रीजेश हॉकी से अलविदा कह जायेंगे। अभी श्रीजेश की उम्र 36 साल है, वो चाहेंगे कि इस मैच को जिताकर वह स्वर्ण पदक को अपनी जमी लें जाए और अपनी और से पुरी कोशिश करें। 44 साल बाद भारत के लिए बहुत ही अच्छा अवसर हैं, कि वह इस मुकाबले को जीते। इसके पहले भारत 8 ओलिंपिक स्वर्ण जीत चुका है, जिसमें भारत ने अंतिम स्वर्ण 1980 में जीता था। आज भारत चाहेगा कि यह अंतिम दिन आज का हो जो अभी 1980 का हैं।
भारत के लिए बुरी खबर
पिछले क्वॉर्टर फाइनल 4 अगस्त के दिन भारत के लिए बहुत बुरा हुआ था, अमित रोहिदास के रेड कार्ड मिल गया था। जिसके कारण वह पुरा मैच बाहर ही बैठे रहे थे, रेड कार्ड दिलाने के साथ उन्हें दूसरे मैच से भी निलंबित कर दिया गया था। भारतीय हॉकी टीम ने हॉकी बोर्ड से अपील की थी, लेकिन इसे भी ख़ारिज कर दिया गया हैं । अब भी अमित रोहिदास इस मैच India Vs Germany मुकाबले को नहीं खेल पाएंगे। भारत को पिछले मैच की तरह आज भी शानदार प्रदर्शन करना होगा।
विश्व विजेता जर्मनी से होगा मुकाबला
पिछला मुकाबला जीतने के बाद भारत अब विश्व विजेता जर्मनी के साथ खेलेगी। भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को हराकर इस मुकाबले के लिए तैयार हो गई है। वहीं जर्मनी भी अर्जेंटीना को हराया हैं , जिसमें जर्मनी ने 3- 2 से हराया था। जर्मनी ने अर्जेटिना को बहुत बहुत बुरे तरीके से हराया था। जर्मनी के प्लेयर फुल फॉर्म में है, आज के मुकाबले में भारत को शानदार प्रदर्शन करना होगा।
जर्मनी ने हर मैच में प्रतिद्वंदी टीम को हर मैच में बहुत परेशान किया है। भारत के डिफेंस प्लेयर को तगड़ा प्रर्दशन दिखाना होगा।
4 अगस्त में मैच जीतने के बाद क्यों रोने लगे सुनील तनेजा:
दोस्तों हम आपको बता दे कि इस जीत की खुशी से सुनील तनेजा के आंखो से खुशी के आंसू आने लगे, हुआ कुछ यूं था, पिछले 4 अगस्त के मैच में भारत ने शुरु से ही बहुत संघर्ष किया था।
उनके एक प्लेयर अमित को रेड कार्ड तक मिल गया था, जिस वजह से अमित पुरे मैच बाहर रहे। इस तरह भारत ने सिर्फ़ 10 प्लेयर के साथ ही मैच खेला, मैच के एंड में एक और प्लेयर को ग्रीन कार्ड मिल गया था। वह भी बाहर हो गया, अब इस मैच में सिर्फ़ 9 ही प्लेयर रन कर रहे थे।
अंत में कढ़े पेनेल्टी होने के बावजूद और इतने कम प्लेयर होने के बावजूद इंडिया मैच जीत गई। इसी कारण सुनील तनेजा जी भावुक हों गए और खुशी के आंसू रोने लगे और कहते रहें…… “भारत सेमीफाईनल जा रहा है। भारत सेमीफाईनल जा रहा है।”
हम आपको बता दे कि, भारत के लिए पिछ्ला मैच बहुत ही संघर्ष पूर्ण रहा था। इतने कम प्लेयर के साथ मैच रन करना कोई आसान बात नहीं। ऐसी स्तिथि में टीम को डबल एफर्ट लगाना पड़ता हैं।