India Vs Germany Hockey Semifinal 2024 : भारत को मिलीं हार

India Vs Germany Hockey Semifinal 2024 : भारत को मिलीं हार…. लेकिन कांस्य पदक जीतने का है मौका…

India Vs Germany hockey semifinal
India Vs Germany hockey semifinal में हारा भारत।

 

भारतीय हॉकी टीम का सपना अधूरा ही रह गया है, जर्मनी से मिली हार भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है। जर्मनी से हारकर भारत सेमीफाईनल पार नहीं कर सका। जर्मनी से 3-2 से हारने के बाद अब भारत स्पेन से मुक़ाबला करेगा। भारत के दो खिलाड़ियों ने ही गोल दागा। लेकिन जर्मनी ने आख़िरी समय में मैच पलट दिया और भारत हार गया।

अगर भारत को कांस्य पदक चाहिए तो उसे स्पेन से जीतना होगा। भारत चाहेगा कि स्पेन से जीतकर कांस्य पदक अपनी जमी लें जाए।

पेरिस ओलिंपिक में जर्मनी से हारने के कारण पिछले 44 साल के बाद भी भारत फाइनल में जगह नहीं बना सका हैं। भारत इसके पहले आख़िरी बार साल 1980 में फाइनल खेला था और यह मुकाबला जीतकर गोल्ड मेडल जीता था। अब भारत को अच्छी तैयारी करनी होगी ताकि वह स्पेन को हरा सके और कांस्य पदक जीत सकें।

पहला क्वार्टर 1. India Vs Germany Hockey Semifinal 

इंडिया vs जर्मनी मुक़ाबला बहुत ही रोमांचकारी रहा। भारत को इस मुकाबले के पहले क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में एक पेनेल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन भारत इसे गोल में नहीं बदल सका। ठीक इसके एक मिनट बाद फ़िर मौक़ा मौक़ा मिला,भारत इससे भी चूक गया। इसके कुछ मिनट बाद श्रीजेश की तगड़ी डेफेंस दिखने को मिली, और जर्मनी को गोल करने से रोक दिया।

इसके बाद भारत को 7 मिनिट में एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसको हरमनप्रीत सिंह ने अच्छे तरीके से गोल दाग दिया। ठीक इसके 1 मिनट बाद फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला… लेकिन भारत चूक गया। इस तरह यह क्वॉर्टर भारत के नाम रहा, जो 1- 0 से आगे था।

दूसरा क्वॉर्टर 2. 

India Vs Germany Hockey Semifinal के इस मुकाबले में शूरू से ही इस क्वॉर्टर में दोनों ही टीम के तरफ़ से आक्रामक अंदाज नजर आया। लेकिन जर्मनी कुछ ज्यादा ही आक्रामक दिखी, 18 मिनट में जर्मनी को एक पेनेल्टी कॉर्नर मिला, जो गोंजालो ने गोल दाग दिया। अब दोनों ही टीम का स्कोर बराबरी में आ गया।

जर्मनी को एक और बार दूसरा पेनेल्टी कॉर्नर मिला, जो इनके प्लेअर क्रिस्टोफर ने दाग दिया। इस तरह दूसरा क्वॉर्टर 2- 1 से जर्मनी की ओर गया।

तीसरा क्वार्टर India Vs Germany Hockey Semifinal का…

इस क्वार्टर में भारत को शूरू में ही एक मौक़ा मिल गया लेकिन वह इसे चूक गया। इसके लगभग 36 मिनट में भारत को फिर मौक़ा प्राप्त हुआ, भारत ने इस मौके को जानें नहीं दिया और सुखजीत ने गोल करके स्कोर को बराबरी में ला दिया। 

इसके बाद भारत को एक और बार मौक़ा मिला, लेकिन गोल नहीं हुआ। इस तरह तीसरे क्वार्टर में स्कोर 2- 2 की बराबरी में था।

चौथा क्वॉर्टर फ़ाइनल स्टेज 

यह क्वार्टर India Vs Germany Hockey Semifinal का फ़ाइनल मौक़ा था, अब जो भी बढ़त बनांता है वह इस मुकाबले का विजेता होगा। इस तरह दोनों ही टीम संभल कर खेलती है। 46वाँ मिनट में भारत ने बहुत अच्छा बचाव किया, इसमें जर्मनी को मौका मिला था, लेकिन भारत ने रोक दिया।

इसके बाद श्रीजेश की शानदार फील्डिंग देखने को मिलीं। बहुत ही शानदार बचाव किया। इसके बाद 56 मिनट में जर्मनी को मिला और उनके प्लेयर मार्को ने गोल दाग दिया, इस तरह से जर्मनी ने 3- 2 की बढ़त बना ली। जर्मनी को एक और मौक़ा मिला, लेकिन इससे चूक गया। इसके बाद भारत ने कोई भी गोल नहीं किया और जर्मनी से हार गया। जर्मनी की यह जीत उसे फाइनल में लें गई। 44 साल बाद फ़िर भारत का सपना अधूरा ही रह गया।

India Vs Germany Hockey Semifinal 2024 : भारत को मिलीं हार।

India Vs Germany Hockey Semifinal में भारत को मिलीं जर्मनी से हार भारत के लिय दुखद समाचार है। इससे गोल्ड मेडल लेने का सपना टूट जाता है। लेकिन भारत अपनी पूरी कोशिश करता रहेगा। जब तक की अगला गोल्ड मेडल नहीं मिल जाता। कई लोगों ने ट्वीट भी किया है… आप इस लिंक में क्लिक करके दिख सकते हो…. Twitter

https://x.com/jat_simrtharam/status/1821029912364327238

आप ओलिंपिक से related न्यूज भी पढ़ सकते हो…

विनेश की शानदार जीत

Vinesh Phogat Today Match Result 2024 : विनेश ने की शानदार प्रदर्शन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *