LIC क्या है? इसके 3 लाभ जानें: LIC Policy Kya Hai In Hindi

LIC क्या है? इसके 3 लाभ जानें: LIC Policy Kya Hai In Hindi 

LIC क्या है? इसके 3 लाभ जानें: LIC Policy Kya Hai In Hindi

दोस्तों एलआईसी(LIC – Life insurance Corporation) भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है जो सरकार और कई सार्वजनिक संस्थाओं के स्वामित्व से चलती है। यह बीमा कम्पनी भारत के हर व्यक्ति के लिए संचालित है। इसका मुख्य मुख्यालय मुंबई में स्थित है जहां से यह पूर्ण रूप से संचालित होती है।

LIC Policy Kya Hai In Hindi में…….

एलआईसी की कोई भी योजनाएं संबंधित जानकारी मुख्यालय मुंबई ही ऑपरेट करता है। मुंबई के अलावा इसके कई कार्यालय भी है जो जीवन बीमा कंपनी को भारत में ऑपरेट करने के लिए मदद करते हैं। लेकिन इसका केंद्रीय मुख्यालय मुंबई ही है। 

आज के समय में एलआईसी भारतीय लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है. एलआईसी भारत के करोड़ों लोगों के लिए भविष्य सुविधाओं का संयोजन करती है। यह भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी होने के साथ-साथ सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है।

आर्टिकल पॉइंट विवरण……

  • LIC क्या है?(LIC Policy Kya Hai In Hindi)
  • LIC की शुरुआत कब हुई(LIC Policy Kya Hai In Hindi)
  • LIC के लाभ(एलआइसी के महत्त्वपूर्ण फायदे)

LIC क्या है?(LIC Policy Kya Hai In Hindi)

एलआईसी भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है जो भारत के मुंबई से संचालित की जाती है। इसके अलावा एलआईसी के 8 कार्यालय भी है जो अपनी-अपनी संस्थाओं से संचालित होती है।

LIC Policy Kya Hai In Hindi में…..

बीमा के क्षेत्र में एलआईसी(LIC) वह सबसे बड़ी कंपनी है जो लोगों को मुश्किल परिस्थितियों में सहारा देती है व कम बजट में बीमा प्रदान करवाती है।

एलआईसी अपने योजनाओ से लोगों की जीवन बीमा प्रदान करवाती है। इसके अलावा यह दी गई समय अवधी में उपभोक्ता को सही राशि प्रदान भी करवाती है। एलआईसी कंपनी की कुल नेटवर्क 50 लाख करोड़ से भी ज्यादा की है। इसके लिए यह हर वर्ष 3 लाख करोड़ से भी ज्यादा निवेशको के लिए उपलब्ध कराती है।

भारत की सबसे बड़ी निवेशक जीव जीवन बीमा कंपनी होने के कारण इसमें निवेशकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।

LIC की शुरुआत कब हुई(LIC Policy Kya Hai In Hindi)

भारत की सबसे बड़ी लिक भारतीय जीवन बीमा कंपनी की स्थापना 1 सितंबर 1956 को हुई थी।, जिसका गठन 245 से भी ज्यादा बीमा कंपनियों और कई छोटी बड़ी कंपनी को मिलाकर हुआ था।

एलआईसी के शुरुआती समय में ज्यादा निवेशक ना होने के कारण यह कम निवेशकों के द्वारा ही संचालित की गई थी। इस कंपनी ने 1956 के बाद से ही लोगों की मुश्किलों को देखते हुए जीवन बीमा नियम लागू किया। जिससे लोगों को उनकी बुरी स्थिति में मदद हो सके।

 जैसे-जैसे समय बितता गया वैसे-वैसी इस कंपनी ने इंडियन बैंकों में भी अपना हिस्सा बना लिया। अभी के समय में कई बैंकों में इसका 10% हिस्सा की दावेदारी रहती है।

LIC के लाभ(एलआइसी के महत्त्वपूर्ण फायदे)

1.जब आप एलआइसी में जीवन बीमा स्टार्ट करते हैं तो इसमें आप अनलिमिटेड निवेश कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि यदि आपके पास उपयोग से ज्यादा निदेशक लायक संपत्ति है तो आप एलआइसी में निवेश करके आने वाले समय के लिए सुरक्षित कर सकते हैं और इसका लाभ  प्राप्त कर सकते हैं।

2. एलआईसी की एक लाइफ इंश्योरेंस जीवन बीमा आपको आपके जीवित रहने तक का निवेशक गारंटी देता है. जिसमें आपको अपनी अंतिम अवस्था रहने तक निवेश करना पड़ता है यदि आपको इसके दौरान कुछ भी हो जाता है तो आपके प्रियजनों को इसका लाभ प्राप्त होता है और आपको मुश्किल समय में भी लाइफ इंश्योरेंस के द्वारा कई बेनिफिट भी मिल जाते हैं।

3. यदि आपने लाइफ इंश्योरेंस जीवन बीमा में दाखिला ले चुके हैं तो आपके साथ कुछ घटना या आपकी मृत्यु हो जाने पर आपको किसी भी प्रकार का कर देने की जरूरत नहीं होती है। एलआईसी की यह सबसे अच्छी नीतियों में से एक है।

यह भी पढ़े…...

LIC और योजनाओं की नई दिशा 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *