Maharashtra and Gujrat 1 May Special Day 2024

Maharashtra and Gujrat 1 May Special Day 2024। गुजरात और महाराष्ट्र दिवस मे खास दिन

1 May Special Day गुजरात और महाराष्ट्र दिवस के रूप मे मनाया जाता है। इस दिन महाराष्ट्र और गुजरात का विभाजन हुआ था ।

1 May Special Day
1 May Special Day

1 May Special Day Introduction :

1 मई का आज का दिन खास है , इस दिन गुजरात और महाराष्ट्र को दो अलग – अलग राज्यों के रूप मे मान्यता दी गई थी । इसलिये 1 मई को गुजरात और मुंबई के लिये स्पेशल दिवस है ।इस दिवस की महत्ता इसलिए लाभदायक है क्योंकि इसके निर्माण से पश्चिमी भारत मे शांति कायम हुई थी । भारतीय संविधान और यहाँ के लोगों के सहयोग से इन दोनों राज्यों का विभाजन सफलता पूर्ण हुआ ।

1 May Special Day Labour Day (मजदूर दिवस) की नींव :

1 may labour day
1 may labour day

आप सभी को पता ही होगा की विश्व स्तर पर 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप मे मनाया जाता है । इस दिन मजदूर के लिये काम करने का समय प्रस्तरित किया गया था । श्रमिको और श्रमिक वर्ग के लोगो के लिये 1 मई का दिन खास दिन है । इसके पहले मजदूर वर्ग 8 घंटे से अधिक समय काम किया करते थे , जिस वजह से कई लाखों मजदूर घायल हो जाया करते थे ,

फिर यूरोप के कई समाजवादी समूहों ने 1 मई को श्रमिक दिवस या मजदूर दिवस मनाने का आग्रह किया और काम की अवधि 8 घंटे की करने को प्रस्तावित किया । इस लिय 1 मई को मजदूर दिवस के रूप मे मनाया जाता है ।

1 May Special Day gujrat and maharashtra  (गुजरात और महाराष्ट्र दिवस) :

1 मई को तो अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप मे मनाया जाता है, पर क्या आपको पता है की इस दिन हमारे भारत देश के लिय भी खास दिन है , इस दिन हमारे देश के  पश्चिमी भाग मे शांति कायम हुई थी । जब भारत का संविधान बन गया था तब देश को कई अलग अलग भागों मे बाँट दिया गया था , यानि की कई राज्यों मे विभाजित कर दिया गया था । जिससे देश के लोगों मे कोई मतभेद न हो , लेकिन पश्चिमी भारत का एक हिस्सा ऐसा था,

जिसको विभाजित किया जाना था , पर सही जानकारी और सही तथ्य पता न होने के कारण इसे ऐसे ही छोड़ दिया गया। भारत के पश्चिमी भागों में कई मतभेद होने लगे । जिनमें लोग अपनी भाषा संस्कृति के लिए अंतर निकलने लगे और आपस में लड़ने झगड़ने लगे और आंदोलन करने लगे। इसमें मराठी और कोकणी वाले लोग अलग आंदोलन करने लगे और गुजराती और कच्छ वाले लोग अलग आंदोलन करने लगे।

जिसके फल स्वरुप कई लोगों की हत्या कर दी गई और सैकड़ो लोग घायल भी हो जाया करते थे। इसी को देखते हुए 1 मई 1960 को मुंबई में महागठबंधन आयोग गठित हुआ जिसमें भारत के पश्चिमी राज्य को महाराष्ट्र और गुजरात दो अलग-अलग राज्यों में बांट दिया गया । दो राज्यों के विभाजन से वहां शांति कायम हुई।

आधिक जानकारी के लिये आप इस यूट्यूब विडिओ को देख सकते हो ………

YOUTUBE VIDEO LINK 

1 May Special Day की परेड  :

1 मई को गुजरात और मुंबई के लोगों के लिये अच्छा दिन होता है , इस दिन को लोग अपने- अपने जगहों मे स्पेशल दिवस बहुत आनंद भाव के साथ मानते है । मुंबई मे तो शिवाजी स्टेज के पास लोगों की इतनी भीड़ होती है की , उनको देखने मे ऐसा लगता है , मनो की स्वतंत्रता दिवस मना रहे हो । गुजरात के लोग भी सड़कों मे अपनी खुशियों की बौछार करते है । जगह -जगह लोग अपनी स्वतंत्रता की महफ़िल सजाते है ।

महत्व :

महाराष्ट्र दिवस और गुजरात दिवस का महत्व दोनों राज्यों के लिये बड़ा सर्वोपरि रखता है । क्योंकि इस दिन दोनों राज्यों के लोगों को अपनी आजादी का महत्व समझ आया था और झगड़े फसाद से मुक्ति मिली थी । अब ये दोनों राज्य इस उत्सव को संस्करतिक की भांति मान्यता है । इन राज्यों की उपलब्धियों प्रशासनिक इकाइयों के निर्माण को स्वीकार करता है। ये अपने उत्सव मे कई बड़ी – बड़ी परेड करते है , और लोगों तक अपनी एकता का परिचय करवाते है ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *