National Doctor’s Day 2024 :जानें इसका इतिहास, महत्व :
डॉक्टर बीसी रॉय और अनेक डॉक्टर के प्रति सम्मान जताने के उद्देश्य से हर वर्ष 1 जुलाई को राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। ये वही डॉक्टर थे इन्होंने अपनी पूरी जिंदगी लोगों की सेवा मे गुजार दिए थे ।
National doctor day 2024
डॉक्टर के सम्मान के उद्देश्य सेहर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर डे मनाया जाता है। डॉक्टर को भगवान का रूप भी कहा जाता है क्योंकि वह लोगों से जड़ुी परेशानियों को दूर करता है । डॉक्टर ही वह शख्स होता है जिस पर हमें पूर्ण र्विश्वास होता है कि वह हमें मौत के जंगल से बाहर निकालकर हमें नई जिदंगी प्रदान करें।
नेशनल डॉक्टर डे मनाने की वजह (National Doctor’s Day)
नेशनल डॉक्टर डे ( National doctor’s day) डॉक्टर विधान चद्रं रॉय के लिए मनाया जाता है और उनके सहयोगी का भी बहुत बड़ा बलिदान था | विधान चद्रं रॉय पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री रह चकुे हैं | 1 जुलाई 1882 को बिहार के पटना में डॉक्टर विधान चद्रं राय जी का जन्म हुआ था और 1जुलाई 1962 को उन्होंने इस दनिुनिया से अलविदा कह दिया था उनके अथक प्रयास के कारण 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर डे मनाया जाता है|
1जुलाई 1991 में भारत ने पहली बार नेशनल डॉक्टर डे मनाया था । तभी से लेकर आज तक डॉक्टर बीसी रॉय
और उनके सहयोगी डॉक्टर के प्रति सम्मान जताने के उद्देश्य सेहर वर्ष 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर डे मनाया
जाता है।
डॉक्टर डे पर कोट्स
डॉक्टर वहांसच हैजो माता-पि ता के बाद अपनेमरीज का देखभाल करता है
दवा बीमारि यों को ठीक तो करती ही हैलेकि न उसकी कि तनी मात्रा मेंऔर कब लि या जाता हैयहां डॉक्टर हमेंबता
सकतेहैं
डॉक्टर डसे की शभु कामनाएं ………