Ram Navami PM Modi 2024। क्या चुनाव जीत पायेंगे मोदी

Ram Navami PM Modi Update 2024

Ram Navami PM Modi Update 2024
Ram Navmi Pm Modi 2024

रामनवमी के शुभ अवसर पर देश के अलग-अलग भागों में रामनवमी की धूम है। ऐसा अवसर पर नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बहुत सारी शुभकामनाएं दी है उन्होंने कहा कि देशवासियों के परिवारजनों को मेरी तरफ़ से रामनवमी की शुभकामनाएं। और इस रामनवमी पर मेरा मन भाव विभोर और कृतार्थ है।

राम नवमी Pm modi 2024

भारत में चारों रामनवमी की धूम दिखाई दे रही है इस राम नवमी के अवसर पर पूरे देश के मंदिरों में भारी संख्या में लोग दिखाई दे रहे हैं। इसी शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टूटकर लोगों को रामनवमी की बधाई दी है । इस रामनवमी पर प्रधानमंत्री ने दूसरे शब्दों में यह कहने की कोशिश की है कि यह पहली रामनवमी है जब अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं।

Ram Navami PM Modi Update 2024

Ram Navami PM Modi Update 2024 रामनवमी के इस उत्सव में आज अत्यंत आनंदित हूं। पांच शताब्दियों की प्रतीक्षा के बाद हमें यहां रामनवमी अयोध्या में मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह कठिन तपस्या और परिश्रम का फल है। और कई लोगों का बलिदानों का निचोड़ है । इस अवसर पर हमें धूमधाम से उत्सव मनाना चाहिए और अपने प्रत्याशी को जिताकर राम लला का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए।

हर एक लोगों के दिल में बसे हैं श्रीराम – पीएम मोदी:

प्रभु श्री राम भारतवर्ष के अत्यंत मर्यादा पुरुषोत्तम है और यहां और भारत के रोम रोम में रचे बसे हैं और हमारे अंतर मन में समाहित है यह ram navami pm modi update 2024  पर अवसर सिर्फ हमें उनको याद करना ही नहीं है बल्कि महात्माओं को स्मरण करके उनका नमन करने का भी है जिन्होंने प्रभु श्री राम के मार्ग को अपनाया था।
और जिन्होंने अपना पूरा जीवन श्री राम के आदर्श में समर्पित कर दिया है। और एक अन्य भाषा में कहा जाए तो उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनके जीवन और आदर्श विकसित भारत के निर्माण को सशक्त करने का आधार बनेंगे । Ram Navami PM Modi Update 2024  उनका आशीर्वाद आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को एक नई ऊर्जा दिशा प्रदान करेगा। प्रभु श्री राम के चरणों में कोटि-कोटि नमन और वंदन! 

हनुमान पूजा PM Modi Update 2024 :

Ram Navami PM Modi Update 2024  भारत में भगवान राम के जन्म उत्सव को रामनवमी के रूप में मनाया जाता है आज के दिन भक्तजन हनुमान जी की धर्म ध्वज और पताका फहराते हैं। राम जी के साथ-साथ बजरंगबली जी की भी पूजा आराधना करते हैं मान्यता है कि रामनवमी के दिन हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों के जितने भी दुख दर्द है वह दूर हो जाते हैं

और अयोध्या में आज माना जा रहा है कि सुबह 3:30 बजे रात्रि में 12:00 बजने तक लगभग 30 लाख लोग प्रभु श्री राम के दर्शन करेंगे। अयोध्या में पुराने सतयुग जैसा माहौल दिखाई दे रहा है हर जगह खुशियों की लहर छाई हुई है और रामलाल का सूर्य तिलक भी होगा वही देश भर में सुरक्षा के कड़े से कड़े इंतजाम किए गए हैं , खासकर बंगाल में सुरक्षा अलर्ट चालू है और दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में भी सुरक्षा के इंतजाम भारी मात्रा में किए गए हैं ।

आखिर क्यों मनाता है मनाया जाता है रामनवमी :

ऐसा माना जाता है कि प्रभु श्री राम जब वनवास के लिए गए थे तब रावण ने माता सीता का हरण कर लिया था। इसके बाद प्रभु श्री राम ने लंका जाकर रावण का संहार करके जब वापस लौटे थे तो पूरे देश भर में बहुत खुशियां मनाई गई थी और लोगों ने अपने घरों में इतने दिए जलाए थे की रात में भी दिन जैसा नजारा नजर आ रहा था।

 

उनके सहयोग में वानर सेना और उनके छोटे भाई लक्ष्मण भी उनके साथ थे जिन्होंने उनके साथ समर्थन किया, उनके प्रति उनका मर्यादित आभार अत्यंत मनमोहक था और उनकी मर्यादा है सत्य निष्ठा बातें और उनके मर्यादित नियम उनको अत्यंत महापुरुष बनाते हैं यही रामनवमी भारतवर्ष में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है ।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *