RCB VS SRH IPL TODAY MATCH 2024
आरसी बनाम एसआरएच फिर होंगे आमने-सामने रिकॉर्ड ब्रेकर पिच रिपोर्ट और फैंटेसी 11 देखें-
RCB VS SRH की रिपोर्ट –
2024 आईपीएल मैच आज आरसीबी बनाम एसआरएच जो आरसीबी के खिलाफ 13 जीत के साथ बढ़त बनाए रखी है जिसमें एक मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ है और 10 मुकाबले जीते हैं (आईपीएल) इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 41 मैच आज गुरुवार 25 अप्रैल को राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद के मैदान में होना है
आरसीबी पिछले मैं हैदराबाद के सामने हार का सामना करना पड़ा था और आज हैदराबाद की टीम सीबीजी का डुप्लीसिटी की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स से एक रन से हारने करने के बाद सीजन की सातवीं क्वालिफाइड टॉप 4 की रेस से बाहर हो चुकी है। आरसीबी दूसरी ओर हैदराबाद के सामने 287 के र्ंचेस के जवाब में 262 रन बनाएं है। हालांकि बेंगलुरु टीम को उसकी आवश्यकता होगी । हैदराबाद में एक और चुनौती पूर्ण बल्लेबाज प्रदर्शन के लिए खुद को तैयार कर रहे है
RCB VS SRH IPL TODAY MATCH 2024 मे SRH के दिग्गज खिलाड़ी –
SRH के बल्लेबाज सभी फॉर्म में है जिसका उदाहरण ट्रेवल्स हेड हुआ,अभिषेक शर्मा,एडम अकरम और हेनरिक क्लासेन जैसे कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस प्रीमियर लीग में अपनी टीम के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है। जिसके चलते हैदराबाद क्वालिफाइड के लिए तीन मैच जितने के बाद कर सकती है।
SRH VS RCB मे अभिषेक शर्मा –
अबकी बार 24 वर्षीय अभिषेक शर्मा अपनी फॉर्म की ऊंचे पीक पर हैं। आईपीएल 2024 में अब तक 7 खेले मैचों में लगभग 232 की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने 257 रन बनाए हैं। ओरैन्ज कैप की रेस में भी यह खिलाड़ी काफी आगे है। इस सीजन में उनके बल्ले से 7 मैचों मे 18 चौके और 24 छक्के भी देखने को मिले हैं।
RCB VS SRH मे ट्रेविस हाइड –
अबकी बार 30 वर्षीय Travis Head भी अपनी फॉर्म के ऊंचे पायदान पर है। आईपीएल 2024 मे अब तक 6 खेले मैचों में लगभग 234 की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने 324 रन बनाए हैं। ओरैन्ज कैप की रेस में भी यह खिलाड़ी काफी आगे है। इस सीजन में उनके बल्ले से 7 मैचों मे 39 चौके और 18 छक्के भी देखने को मिले हैं।
SRH VS RCB मे हेनरिक क्लासेंन –
अबकी बार 32 वर्षीय हेनरिक क्लासेन भी अपनी फॉर्म के ऊंचे पायदान पर है। आईपीएल 2024 मे अब तक 7 खेले मैचों में लगभग 210 की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने 268 रन बनाए हैं। ओरैन्ज कैप की रेस में भी यह खिलाड़ी काफी आगे है। इस सीजन में उनके बल्ले से 7 मैचों मे 26 छक्के भी देखने को मिले हैं।
RCB VS SRH IPL TODAY MATCH 2024 मे RCB के दिग्गज खिलाड़ी –
RCB VS SRH मे विराट कोहली –
अबकी बार 35 वर्षीय विराट कोहली भी अपनी फॉर्म के सबसे ऊंचे शिखर पर है। आईपीएल 2024 मे अब तक 8 खेले मैचों में लगभग 157 की स्ट्राइक रेट और 63 की एवरेज के साथ उन्होंने 379 रन बनाए हैं। ओरैन्ज कैप की रेस में भी यह खिलाड़ी सबसे आगे है। इस सीजन में उनके बल्ले से 8 मैचों मे 36 चोके और 16 छक्के भी देखने को मिले हैं।
RCB VS SRH मे फफ दुपलिकी –
इस सीजन वैसे तो faf का बल्ला खास चला नहीं है , पर rcb के इतने हार के बाद faf भी चाहेंगे की , वो भी अछहि पारी खेल कर टीम को जीत दिलाए और गर्व करे । पिछले कुछ सीजनों मे faf अपनी अछहि बल्लेबाजी से दर्शकों का मनोरंजक करते आए है ।
RCB VS SRH मे दिनेश कार्तिक –
दिनेश कार्तिक क्रिकेट जगत के सबसे पुराने खिलाड़ियों मे से एक है , जो अभी के समय मे खेल रहे है । इस सीजन दिनेश कार्तिक ने अपने खतरनाक बेटिंग अंदाज से डेथ ओवर बोलर को परेशान कर रखा है। दिनेश कार्तिक डेथ ओवर मे 250 से 300 तक के स्ट्राइक रेट से भी बल्लेबाजी करते है । इसमे srh टीम को परेशानी हो सकती है ।
पिच रिपोर्ट :-
RCB VS SRH मैच मे अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम राजीव गांधी हैदराबाद के मैदान में बल्लेबाजों के लिए यह पिच बैटिंग पिच माना जाता है। इस मैदान पर बल्लेबाज जमकर चौके-छ्क्के लगाते है, क्योंकि यह ग्राउंड का आकार छोटा है। और यहां हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ 277 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। जो अभी का दूसरा बड़ा आईपीएल स्कोर है ।
आज के इस मैच मे टॉस जीतकर टीम सबसे पहले गेंदबाजी का फैसला करना चाहेंगी, क्योंकि इस मैदान पर लगभग 40 मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 32 मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली है।
RCB की प्लेइंग 11 –
विराट कोहली, (captan) फाफ डु प्लेसिस , विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा,लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल मोहम्मद सिराज,
SRH की प्लेइंग 11 –
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, नीतीश कुमार रेड्डी, शाहबाज अहमद, अब्दुल समद, (captan)पैट कमिंस , मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार,