Skeet Shooting Olympics 2024 : भारत को मिली मात्र एक पॉइंट से हार

Skeet Shooting Olympics 2024 : भारत को मिली मात्र एक पॉइंट से हार : आख़िर क्या हुआ…

Skeet Shooting Olympics 2024
Skeet Shooting Olympics 2024 : भारत को मिली मात्र एक पॉइंट से हार

भारत एक और मेडल जीतने से चुका, यह खबर पेरिस के ओलंपिक प्रतियोगिता से आ रही है जिसमें भारत की जोड़ी अनंत जीत नरूका और महेश्वरी चौहान इस प्रतियोगिता में शामिल थे ,जो अभी हार चुके हैं। इनका सामना फाइनल राउंड में चीन के साथ था।

अगर यहां जोड़ी इस मुकाबले को अच्छी-अच्छी तो यहां भारत के लिए ज्यादा मैडल बताओ इसके पहले भारत के लिए यह ब्रॉन्ज मेडल तीन बार आ चुका है जो मनुभाकर, सरबजोत सिंह और स्वप्निल के नाम है, यह मेडल भारत का हो सकता था ,लेकिन चीन की कड़ी टक्कर जोड़ी ने भारत की जोड़ी को तगड़े अंक से हार दे दी।

अब भारत चाहेगा कि अगली बार अच्छे से तैयारी करें और इस ब्रॉन्ज मेडल को अपनी धरती पर लाए। वैसे तो यह मुकाबला बहुत ही कड़े टक्कर का था, भले ही भारत ये मुकाबला हार गया हो। लेकिन इस हार मे भी भारत की जीत है, क्योंकि भारत मात्र एक ही अंक से पीछा रह गया था । इसके बावजूद चीनी निशाने बाज परेशानी मे आ गए थे।

Skeet Shooting Olympics में सभी राउंड का विश्लेषण : किस राउंड में क्या घटित हुआ 

पहला राउंड

यह मुकाबला दोनों ही जोड़ों के लिए बड़ा टक्कर कथा पहली बार में भारत के तरफ से माहेश्वरी ने चार में से चार निशाने लगे लेकिन अनंत एक निशाना लगाने से चूक गए। प्रतिद्वंदी टीम चीन के निशानेबाज ने पहली बार में सारे निशाने लगा दिए।

दूसरा राउंड 

इस राउंड में भारत के तरफ से दोनों ही निशाने बाज एक एक – एक निशाना लगाने से  चूक गए। वहीं चीन की तरफ से एक निशानेबाज ने तीन निशाने मिस कर दिए, तो दूसरा निशानेबाज ने सिर्फ एक ही निशाना मिस किया।

तीसरा राउंड

तीसरे राउंड में महेश्वरी एक निशाना लगाने से चूक गई, लेकिन अनंत ने चार में से सभी निशाने लगा दिए । वहीं चीन की तरफ से एक खिलाड़ी एक निशाना लगाने से चूक गया।

 

चौथा राउंड

चौथे राउंड में फिर माहेश्वरी एक  राउंड से चूक गई ,लेकिन अनंत ने तीसरे राउंड की तरह सभी निशाने लगा दिए। चीन के निशानेबाज ने सभी निशाने लगा दिए जिससे उन्होंने भारत से बड़त बना ली।

 

पांचवां राउंड और छठे राउंड का Skeet Shooting Olympics में कड़ा टक्कर

इस राउंड में चीन के दोनों निशाने बाज ने सभी निशाने लगा दिए ,एक भी निशाने से नहीं चुके। भारत के दोनों निशानेबाजों ने भी सारे निशाने दाग दिए। ठीक इसी प्रकार छठवें राउंड का नजारा भी पांचवे राउंड जैसा था। जिसमें चीन और भारत के दोनों निशाने बाज ने सारे निशाने दाग दिए। Skeet Shooting Olympics के आज के मुकाबले में दोनों तरफ के निशाने बाजो ने बहुत कड़ा प्रयास किया, लेकिन भारत एक अंक से हार गया, और चीन ने यह ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया।

पेरिस के इस प्रतियोगिता में भारत चौथे स्थान पर आया ,वह फाइनल में पहुंचने के बाद भी सिर्फ एक अंक से हार गया ।

भारत की जोड़ी ने पहली सीरीज में 49 अंक, दूसरी सीरीज में 48 अंक और तीसरी सीरीज में 49 अंक जोड़े और चौथे सीरिज में 43 अंक, इस तरह मिलाकर कुल 146 अंक तक ही पहुंच पाई।भारत की इस जोड़ी ने बहुत प्रयास किया फिर भी ब्रॉन्ज मेडल जीत ना सकी। लेकिन इस जोड़ी ने चीन को तगड़ा टक्कर देकर कुछ समय के लिए उलझन में डाल ही दिया था ।

 

ये रहा हार का कारण

चीन की तरफ से Skeet Shooting Olympics के इस फाइनल राउंड में 48 निशाने में से सिर्फ चार निशाने ही लगाने से चूक गए, लेकिन भारत की तरफ से माहेश्वरी ने तीन निशान नहीं लगाया और अनंत ने दो निशाने नहीं लगाए।

इस तरह इस राउंड का निर्णायक फ़ैसला 44 -43 पर गया, जिसमें भारत मात्र एक निशाना लगाने से चूक गया। , और ब्रॉन्ज मेडल नहीं पा सका।

भले ही भारत यह ब्रॉन्ज मेडल नहीं जीत पाया हो लेकिन इसमें भी भारत की जीत थी। क्योंकि यह मुकाबला कड़ा टक्कर का चला और लगभग बराबरी के मार्जिन से रनिंग कर रहा था।जब कभी भी यह प्रतियोगिता दोबारा शुरू होगी, तो भारत चाहेगा कि इस कमी को भी पूरा करें और चौथी बार ब्रॉन्ज मेडल का सपना साकार कर सकें।

एक और बड़ी खबर निशा दहिया की ओर से आ रही है जिसमें वह कोरिया के पहलवान से हार गई जिसका अंतर 10-8 का था।ऐसा कहा जा रहा है कि दूसरे ही हाफ के पहले  निशा ने 4- 0 से बड़त पा ली थी ,लेकिन उसके हाथ में चोट लग गई जिसके कारण वह ठीक से परफॉर्म नहीं कर पा रही थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *