SRH VS RR match 2024 who will win the match

SRH VS RR match 2024 who will win the match – कौन जीतेगा आज का मैच :-

SRH VS RR match
SRH VS RR match

आईपीएल का खतरनाक मैच क्योंकि आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल के बीच यहां मैच खेला जाएगा

SRH VS RR match 2024 Introduction :

आज होने जा रहा है आईपीएल का खतरनाक मैच क्योंकि आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल के बीच यहां मैच खेला जाएगा। जहां पर सनराइजर्स हैदराबाद 200 से ऊपर ही अपना स्कोर को पार करती रहती है। इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने नाम कई सारे रिकॉर्ड भी बना लिए और सबसे हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम पर है।

भले ही सनराइजर्स हैदराबाद ने कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, लेकिन राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भी बहुत भारी है ,क्योंकि इस सीजन राजस्थान रॉयल केवल एक ही मैच हारी हारी है इससे अनुमान लगा सकते हैं कि आज का मैच कितना तगड़ा होने वाला है। एक तरफ सनराइजर्स हैदराबाद के तीन खतरनाक खिलाड़ी अभिषेक शर्मा , ट्रेविस हेड और हेनरिक क्लासन अच्छी इस स्ट्राइक रेट  से बल्लेबाजी कर रहे हैं

तो दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल भी कम नहीं है राजस्थान रॉयल की तरफ से जोस बटलर , संजू सैमसन और रियान पराग भी अच्छे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। इसके साथ ही राजस्थान रॉयल के पास ट्रेट बोल्ट जैसे और संदीप शर्मा जैसे खतरनाक अनुभवभी बॉलर है जो सनराइजर्स हैदराबाद को रोकने के लिए काफी है बस देखना यहां होगा कि सनराइजर्स हैदराबाद इन बोलेरो के सामने कैसा खेल पाएगी जिनका प्रदर्शन बहुत अच्छा है।

वैसे तो सनराइजर्स हैदराबाद के तरफ से भुवनेश्वर कुमार जो बहुत ही अनुभव बोलर हैं। जिनका प्रदर्शन हर साल अच्छा ही रहता है जो पावर प्ले में स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं और डेथ ओवर में बहुत ही चालाकी से बोलिंग करते हैं क्या SRH VS RR match  मे राजस्थान रॉयल्स भुवनेश्वर कुमार के सामने अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे ।

Head to Head competition :- 

आईपीएल में जब हैदराबाद और राजस्थान का आमने-सामना हुआ है तब दोनों के बीच बराबर का मुकाबला देखने को मिला है। जिसमें इन दोनों के बीच 18 मैच हुए जिनमें से 9- 9 मुकाबले दोनों टीमों ने जीती है और राजस्थान के खिलाफ सनराइजर्स का हाईएस्ट स्कोर 217 रन है जबकि हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान का हाईएस्ट स्कोर 220 रन हैं। इन दोनों टीमों की बराबरी देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि आज SRH VS RR match का विजय का पताका कौन फहराएगा।

वैसे तो राजस्थान रॉयल्स सीजन सिर्फ एक ही मैच हारी है तो राजस्थान रॉयल का पलड़ा भारी पड़ सकता है।

SRH VS RR MATCH Prediction :- 

आज के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद मयंक मारकंडे को दोबारा शामिल कर सकती है जिसमें शाहबाज अहमद को बाहर जाना भी पड़ सकता है या फिर इंपैक्ट प्लेयर के रूप में भी ऐसा हो सकता है । इस सीजन में हैदराबाद के तेज गेंदबाज उतना खास प्रदर्शन नहीं कर पाए इस वजह से पूरा दारोमदार स्पिनर पर होगा।

और राजस्थान रॉयल्स के बात करें तो संजू सैमसन स्पिनर के खिलाफ़ बहुत ही शानदार छक्के लगाते हैं और जॉस बटलर 31 छक्को के साथ चौथे स्थान पर भी है। तो ऐसा प्रतीत होता है की SRH VS RR match  मे राजस्थान रॉयल टी नटराजन और अनमोल प्रीत सिंह को बारी बारी से इंपैक्ट प्लेयर के रूप में अंदर बाहर आते हुए दिखाएं पढ़ सकते हैं ।

SRH संभावित  टीम : 

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम,  (विकेटकीपर) हेनरिक क्लासेन, नितीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), मयंक मारकंडे/शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार ,टी नटराजन, जयदेव उनादकट, अनमोलप्रीत सिंह ।

RR संभावित  टीम : 

यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमस(कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा अवेश खान, युजवेंद्र चहल ।

DREAM 11 TEAM YOUTUBE VIDEO :-

VIDEO Prediction

आप टीम बनाने के लिये यह विडिओ देख सकते हो ……..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *