खुलेआम हुआ रैप : Ujjain Viral Rap Video का सच
Ujjain Viral Rap Video काफी वायरल हो रहा हैं। हलचल जगहों पर एक महिला के साथ दिनदहाड़े दुष्कर्म करने का मामला दर्ज़ कराया गया हैं।
यह दुष्कर्म उज्जैन के कोयला फाटक चौराहे के पास हुआ। जहां पर 40 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार करके युवक फरार हो गया। युवक की उम्र 28 वर्ष बताई जा रहीं है। इस घटना में जीतू पटवारी ने बीजेपी को सीधा निशाना बनाया है। उन्होंने भाजपा सरकार को, हुए इस दुष्कर्म पर शासन तैयार नहीं हैं, उन्हें अपने पद से हट जाना चाहिए “कहकर आलोचना की हैं”l
बीजेपी ने भी जीतू पटवारी के ऊपर ही उल्टा निशाना साध दिया। कहा कि कांग्रेस इस वारदात को हवा में उछाल रही हैं। इस घटना से अब विपक्षी दल भी रंग में आ गए है।
आर्टिकल पॉइंट विवरण……
- आखिर क्या हुआ उज्जैन रैप कांड(Ujjain Viral Rap Video में)
- वारदात को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में महायुद्ध
- महिला संगठन का बयान(Ujjain Viral Rap Video में )
आखिर क्या हुआ उज्जैन रैप कांड(Ujjain Viral Rap Video में)
Ujjain Viral Rap Video में क्या हुआ?
यह घटना बुधवार के दिन की है, जहां पर एक युवक दिनदहाड़े महिला के साथ दुष्कर्म करते देखा गया। पुलिस का कहना है, कि वे दोनों पहले से ही एक दुसरे को जानते थे। दोनों के बीच काफ़ी समय से चक्कर चल रहा था। यह वारदात युवक ने शराब पीकर की हैं। पीड़िता महिला को भी शराब पिला दी गई थी।
जब महिला नशे से बहार आई तब उनका कहना है, कि युवक ने शादी करने का वादा किया था। और मेरे साथ दुषकर्म करके भाग गया।
पीड़िता महिला इस शहर में 8 वर्ष पहले आई थी, उसका एक 18 साल का बेटा भी है। पुलिस ने इस वारदात को न्यायालय पहुंचा दिया है। विडीयो बनाने वाले युवक को अभी खोज जारी है।
हमे किसी राहगीर ने फोन करके इस घटना की जानकारी दी। और महिला की मदद की गई। अपराधी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन “विडियो वायरल किसने किया “को ढूंढने की कोशिश जारी है।
वारदात को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में महायुद्ध
उज्जैन शहर में हुए इस वारदात को लेकर अब बीजेपी और कांग्रेस के बीच महायुद्ध जैसा भीड़ गया है। जो घटना पीड़िता महिला के ऊपर हुआ है। उसको लेकर जीतू पटवारी का एक्स ट्विटर में कहना है कि अगर यह घटना खुलेआम हो सकती है तो उसका जिम्मेवार बीजेपी सरकार होनी चाहिए। बीजेपी के लोगों से जब सुरक्षा नहीं की जा सकती। तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
इसी को लेकर बीजेपी के एक अधिकारी ने जीतू पटवारी कोई उल्टा निशान साध दिया। उनका कहना है कि कांग्रेस को लोग हैं उस महिला को और ज्यादा बदनाम कर रहे हैं यह समाज के लिए अच्छा नहीं है।
इसी को लेकर अब यह मामला पक्ष और विपक्ष के बीच आ चुका है।
महिला संगठन का बयान(Ujjain Viral Rap Video में )
Ujjain Viral Rap Video में महिला सहायक का बयान……
उज्जैन के महिला संगठन और समाज सहायक ने हुए इस वारदात को लेकर बहुत उदासी भरा बयान दिया। उनका कहना है कि लोग इतने गिर चुके हैं कि इस घटना को रोकने की बजाय ,इसकी वीडियो और फोटो खींच रहे हैं ऐसे लोगों को तो शर्म आनी चाहिए।
हम अपनी और से रेप ,छेड़छाड़ घटनाओं को रोकने और उन्हें सतर्क रहने की सलाह देते हैं लेकिन लोगों को भी यह बात समझनी चाहिए। हम सभी जगह तो रह नहीं सकते हैं, लेकिन अगर लोग हमारी सहायता करते हैं तो हम भी ऐसी ऐसी वारदातों को रोक सकते हैं।
समाज सहायक और महिला सुरक्षा कर्मी का यह बयान सीधे उज्जैन के लोगों को निशाना बनाता है, लोग अब गिर चुके है। लोगों के अंदर अच्छाई और भलाई की सीख नहीं रह गई हैं।
यह भी पढ़े…..